Page Loader
राम मंदिर: गर्भगृह में स्थापित रामलला की पूरी मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई, देखें 
अयोध्या के राम मंदिर में विराजमान रामलला की मूर्ति की तस्वीर सामने आई

राम मंदिर: गर्भगृह में स्थापित रामलला की पूरी मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आई, देखें 

लेखन गजेंद्र
Jan 19, 2024
05:17 pm

क्या है खबर?

अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह में स्थापित रामलला की पूरी मूर्ति की पहली तस्वीर सामने आ गई है। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। 5 वर्ष की आयु वाले श्रीराम के बाल स्वरूप की प्रतिमा कर्नाटक की श्याम शिला से बनाई गई है। मूर्ति में उनकी मोहक मुस्कान दिख रही है और हाथ में धनुष बाण है। मूर्ति को गुरुवार को गर्भगृह में रखा गया था। प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को की जाएगी।

राम मंदिर

गर्भगृह में केवल रामलला की मूर्ति होगी

गौरतलब है कि गर्भगृह में केवल रामलला की मूर्ति रहेगी। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया था कि बाल स्वरूप की मूर्ति नीचे तल अकेली पर रहेगी और राम दरबार पहले तल पर होगा। राम दरबार में राम माता सीता, हनुमान और सभी भाईयों के साथ खड़े नजर आएंगे। बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस मौके पर 9,000 अतिथि शामिल होंगे।

ट्विटर पोस्ट

देखिए तस्वीर