असम के कोयला खदान में फंसे 9 मजदूरों को बचाने के लिए पहुंचे नौसेना के गोताखोर
क्या है खबर?
असम के दीमा हसाओ जिले में कोयला खदान के अंदर पिछले 36 घंटे से फंसे 9 मजदूरों को बचाने के लिए अब भारतीय नौसेना की टीम पहुंची है।
अधिकारियों ने बताया कि खदान के अंदर पानी का स्तर खतरनाक रूप से बढ़कर करीब 100 फीट हो गया है, मजदूरों को जल्द नहीं निकाला गया तो समस्या होगी।
बचाव कार्य में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की 30 सदस्यीय टीम और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) टीम पहले से जुटी है।
बचाव
विशाखापट्टनम से भेजे गए गोताखोर
बचाव कार्य में लगी NDRF और SDRF टीम की सहायता के लिए विशाखापत्तनम से नौसेना के गोताखोरों को भेजा गया था, जिसमें 8 कर्मी घटनास्थल पर तैनात थे।
पानी भरने के बाद भारतीय सेना, असम राइफल्स और स्थानीय अधिकारियों सहित कई एजेंसियों ने सहयोग करके मजूदरों को निकालने की कोशिश की है, लेकिन सफलता नहीं मिली।
खदान से पानी निकालने के लिए 2 पंप मशीन भी लगाई गई है। मौके पर चिकित्सा दल भी तैनात है।
ट्विटर पोस्ट
बचाव में जुटी टीम
#WATCH असम-मेघालय सीमा के पास दीमा हसाओ क्षेत्र के सुदूर "3 किलो" क्षेत्र में कोयला खदान में हुई दुखद घटना के जवाब में, भारतीय सेना और NDRF ने बचाव कार्यों में सहायता के लिए एक त्वरित मानवीय सहायता और आपदा राहत (HADR) मिशन शुरू किया है। यह घटना तब हुई जब खदान में पानी भर गया,… pic.twitter.com/FKeJUEy7yO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 7, 2025
घटना
कैसे फंसे मजदूर?
जिले के उमरांगसो में 300 फीट गहरी कोयला खदान में सोमवार को सुबह अचानक पानी भर गया, जिससे खदान के अंदर काम कर रहे मजदूर फंस गए।
पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है और मजदूर पिछले 36 घंटे से अंदर फंसे हुए हैं।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कोयला खदान अवैध रूप से संचालित हो रही थी, जिसके लिए मामला दर्ज किया गया है।