Page Loader
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायराना अंदाज में दिया आरोपों का जवाब, देखें वीडियो
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायरी से दिया जवाब

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायराना अंदाज में दिया आरोपों का जवाब, देखें वीडियो

लेखन गजेंद्र
Jan 07, 2025
05:28 pm

क्या है खबर?

चुनाव आयोग ने मंगलवार को दिल्ली के विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु में विधानसभा उपचुनाव की घोषणा कर दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनावों के दौरान आयोग पर लगाए गए आरोपों की बात आई। ये आरोप इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की गड़बड़ी और मतदाता सूची से जुड़े थे। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने शायराना अंदाज में इन सभी आरोपों को जवाब दिया और आलोचकों पर तंज भी कसा। आइए जानते हैं उन्होंने क्या-क्या शायरी कही।

शायरी

क्या बोले राजीव कुमार?

कांन्फ्रेंस में राजीव कुमार ने शायराना अंदाज में कहा, "सबके सवाल अहमियत रखते हैं, जवाब तो बनता है, आदतन कलम बंद जवाब देते रहे, आज रू-ब-रू भी बनता है, क्या पता कल हम हों न हों, आज जवाब तो बनता है।" उन्होंने EVM पर उठाए गए सवालों पर कहा, "कर ना सके इकरार तो कोई बात नहीं, मेरी वफा का उनको ऐतबार तो है। शिकायत भले ही उनकी मजबूरी हो मगर सुनना-सहना-सुलझाना हमारी आदत तो है।"

ट्विटर पोस्ट

सुनिए, राजीव कुमार की शायरी