गृह मंत्री अमित शाह को मिली AIIMS से छुट्टी, पोस्ट-कोविड केयर के लिए थे भर्ती
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पोस्ट-कोविड केयर के बाद दिल्ली के AIIMS अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें आज सुबह 7 बजे अस्पताल से छुट्टी दी गई। कोरोना वायरस को मात देने के कुछ दिन बाद शाह ने थकान और बदन दर्द की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें AIIMS में भर्ती कराया गया था। शनिवार को ही AIIMS ने अपने बयान में शाह के ठीक होने और जल्द ही उन्हें छुट्टी दिए जाने की घोषणा की थी।
2 अगस्त को संक्रमित पाए गए थे अमित शाह
मोदी सरकार में नंबर दो अमित शाह को 2 अगस्त को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था। ट्वीट करते हुए शाह ने बताया कि था कि कोरोना वायरस से संक्रमण के शुरूआती लक्षण दिखने के बाद उन्होंने टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शाह की तबीयत ठीक थी, लेकिन डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां लगभग 12 दिन इलाज के बाद वह कोरोना को मात देने में कामयाब रहे।
18 अगस्त को AIIMS में भर्ती कराए गए शाह
ठीक होने के बाद अमित शाह मेदांता से अपने घर भी पहुंच गए, लेकिन दो-तीन दिन बाद उन्होंने अचानक से रात में थकान और बदन दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें 18 अगस्त को पोस्ट-कोविड केयर के लिए AIIMS में भर्ती कराया गया। इस दौरान शाह ने अस्पताल से ही अपना काम किया। अब वे पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं और अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अपने घर चले गए हैं।
क्या होता है पोस्ट-कोविड केयर?
कोरोना वायरस के कई मरीजों में ठीक होने के बाद सांस लेने में परेशानी, बदन, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, भूख न लगना, गंध और स्वाद न आने जैसे कई लक्षण देखे जा रहे हैं। इन मरीजों की देखभाल को पोस्ट-कोविड केयर कहा जाता है।
दिल्ली में स्थिति सुधारने में शाह की अहम भूमिका
बता दें कि संक्रमित होने से पहले अमित शाह दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण बिगड़ चुकी स्थिति को संभालने के लिए आगे आए थे। उन्होंने दिल्ली सरकार, उप राज्यपाल और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद दिल्ली में स्थिति काफी हद तक सुधर गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिल्ली में स्थिति सुधारने में शाह के योगदान की प्रशंसा की थी।
कई बड़े नेता हो चुके हैं कोरोना वायरस से संक्रमित
गौरतलब है कि भारत में अब तक अमित शाह समेत कई बड़े नेताओं को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है। संक्रमित पाए गए नेताओं में मध्य प्रदेश, हरियाणा और कर्नाटक के मुख्यमंत्री से लेकर कई केंद्रीय मंत्री और सांसद तक शामिल हैं। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भी इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाया गया है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वहीं कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंत कुमार की संक्रमण से मौत हो चुकी है।