Page Loader
कैसा रहा 'शेयर बाजार के बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला का सफर?
राकेश झुनझुनवाला का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया

कैसा रहा 'शेयर बाजार के बिग बुल' राकेश झुनझुनवाला का सफर?

Aug 14, 2022
02:54 pm

क्या है खबर?

भारत के जाने-माने निवेशक राकेश झुनझुनवाला का आज 62 साल की उम्र में निधन हो गया। दिल का दौरा पड़ने के बाद सुबह लगभग 6:45 बजे उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, हालांकि डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई शीर्ष हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। एक मध्यवर्गीय परिवार से आने वाले झुनझुनवाला कैसे 'शेयर बाजार के बिग बुल' बने, आइए आपको बताते हैं।

परिचय

हैदराबाद में जन्म झुनझुनवाला, मुंबई में पले-बढ़े

राकेश झुनझुनवाला का 5 जुलाई, 1960 को आंध्र प्रदेश के हैदराबाद में एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्म हुआ था। उनके पिता एक इनकम टैक्स कमिश्नर थे और वो उनके साथ मुंबई में पले-बढ़े हैं। उन्होंने मुंबई के ही सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन किया और फिर इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया (ICAI) में रजिस्ट्रेशन कराया। उन्होंने रेखा झुनझुनवाला से शादी की है जो खुद एक शेयर बाजार निवेशक हैं।

शेयर बाजार

1985 में शेयर बाजार में आए झुनझुनवाला

झुनझुनवाला ने 1985 में मात्र 5,000 रुपये के निवेश के साथ अपने शेयर बाजार करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने अपना पहला बड़ा मुनाफा 1986 में कमाया। तब उन्होंने मात्र 43 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर टाटा टी के 5,000 शेयर खरीदे थे और तीन महीने में ही एक शेयर की कीमत बढ़कर 143 रुपये पर पहुंच गई। इस तरह उन्होंने तीन गुना मुनाफा कमाया और फिर अगले तीन साल में 20-25 लाख रुपये कमाए।

प्रेरित

पिता को देखकर शेयर बाजार की तरफ आकर्षित हुए झुनझुनवाला

झुनझुनवाला के अनुसार, अपने पिता और उनके दोस्तों को देख कर वो शेयर बाजार की तरफ आकर्षित हुए और उनके पिता ने उनका मार्गदर्शन किया। उनके पिता झुनझुनवाला को इस बात पर ध्यान देने को कहते थे कि कैसे दिनभर की खबरों का असर शेयर बाजार पर पड़ता है। उनके पिता ने उनका मार्गदर्शन तो किया, लेकिन कभी भी शेयर बाजार में निवेश करने के लिए पैसे नहीं दिए और न ही अन्य किसी से मांगने दिए।

कुल संपत्ति

कितनी थी झुनझुनवाला की कुल संपत्ति?

झुनझुनवाला की कुल संपत्ति लगभग 5.5 अरब डॉलर (लगभग 438 अरब रुपये) थी और वह फॉर्ब्स की सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल रह चुके हैं। वह रेयर एंटरप्राइजेज के जरिए अपना कारोबार चलाते थे। उनका सबसे मूल्यवान निवेश घड़ी और आभूषण बनाने वाले कंपनी टाइटन में है जो टाटा समूह का हिस्सा है। इसके साथ ही स्टार हेल्थ इंश्योरेंस, मेट्रो ब्रांड्स और कॉनकॉर्ड बायोटेक जैसी निजी कंपनियों में भी उनकी हिस्सेदारी है।

जानकारी

झुनझुनवाला ने भारत की सबसे नई एयरलाइन में किया था निवेश

झुनझुनवाला ने भारत की सबसे नई एयरलाइन 'आकासा एयर' में भी निवेश किया था और उनकी इसमें 40 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। ऐसे समय में जब विमानन इंडस्ट्री भारी नुकसान से गुजर रही है, उन्होंने इसमें लगभग 264 करोड़ रुपये निवेश करने का ऐलान किया था।

चैरिटी

बड़े स्तर पर चैरिटी करते थे झुनझुनवाला

झुनझुनवाला परोपकारी भी थे और बड़े स्तर पर चैरिटी करते थे। उन्होंने स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा आदि क्षेत्रों में सहायता प्रदान की थी और अपनी लगभग 25 प्रतिशत कमाई चैरिटी में देते थे। वह कैंसर प्रभावित बच्चों की मदद करने वाली सैंट जूड और बच्चों में यौन उत्पीड़न के खिलाफ जागरुकता पैदा करने वाली अर्पण संस्थाओं में भी योगदान करते थे। उन्होंने संकरा आई फाउंडेशन के साथ मिलकर महाराष्ट्र के पानवेल में 225 बेड का अस्पताल भी शुरू किया था।

जानकारी

इनसाइडर ट्रे़डिंग के लिए विवादों में भी रहे हैं झुनझुनवाला

झुनझुनवाला का विवादों से भी पुराना नाता रहा है और उन पर इनसाइडर ट्रे़डिंग के आरोप लग चुके हैं। जुलाई में ही उनके और उनकी पत्नी समेत 10 लोगों ने एप्टेक लिमिटेड में इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में 37 करोड़ रुपये का दंड दिया था।