कर्नाटक: फैमिली कोर्ट में काउंसलिंग के लिए आए पति ने की पत्नी की गला काटकर हत्या
क्या है खबर?
कर्नाटक में एक शख्स ने फैमिली कोर्ट में अपनी पत्नी का गला काटकर उसकी हत्या कर दी। दोनों तलाक की अर्जी देने के बाद काउंसलिंग के लिए कोर्ट पहुंचे थे।
यहां शख्स ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी का गला काट दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने भागने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
उसकी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
घटना
कहां की है घटना?
यह घटना हासन जिले के होलेनारासीपुरा फैमिली कोर्ट की है। यहां आरोपी शख्स शिवकुमार का उसकी पत्नी चैत्रा से तलाक का मामला चल रहा था।
वारदात से थोड़ी देर पहले ही काउंसलिंग के दौरान दोनों के बीच अपने पुराने विवादों को भुलाने और साथ रहने की सहमति बनी थी।
काउंसलिंग के बाद जब चैत्रा वाशरुम जाने के लिए जा रही थी, उसी दौरान शिवकुमार ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसका गला काट दिया।
जानकारी
गले पर गहरे घाव के कारण बहा खून- डॉक्टर
गले पर वार के बाद चैत्रा का खून बहने लगा और वह फर्श पर गिर पड़ी। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें संभाला और अस्पताल लेकर गए। इसी बीच शिवकुमार ने भागने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाया।
डॉक्टरों ने बताया कि गले पर आए गहरे घाव के कारण चैत्रा का काफी खून बह गया था और उसे बचाया नहीं जा सका। इलाज के दौरान ही चैत्रा ने दम तोड़ दिया था।
जानकारी
शिवकुमार पर हत्या का मुकदमा दर्ज
पुलिस ने शिवकुमार को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब इस तलाश में भी जुटी है कि वह कोर्ट परिसर के भीतर तक हथियार लाने में कैसे कामयाब रहे।
बयान
पुलिस का क्या कहना है?
हासन के एक पुलिस अधिकारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि यह वारदात कोर्ट परिसर के भीतर हुई है। आरोपी को हिरासत ले लिया गया है और उसने जिस हथियार से इसको अंजाम दिया, उसे जब्त कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह कोर्ट के भीतर हथियार लाने में कैसे कामयाब हुआ और क्या यह पहले से सोची-समझी साजिश के तहत हत्या की गई है।