हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में खाई में गिरी स्कूल बस, बच्चों समेत 11 लोगों की मौत
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में आज सुबह एक स्कूल बस खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में स्कूली बच्चों समेत करीब 11 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार, करीब 20 यात्री इस बस में सवार थे। अधिकारियों के अनुसार, सड़क पर मलबा गिरे होने के कारण बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी। घटनास्थल से सामने आई एक तस्वीर में गंभीर रुप से क्षतिग्रस्त बस को देख जा सकता है।
कैंची मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी
कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर (DC) आशुतोष गर्ग ने बताया कि स्कूल बस कुल्लु से नियोली-शोंशर मार्ग होते हुए सैंज जा रही थी। जंगला नामक जगह पर कैंची मोड़ के पास बस अनियंत्रित हो गई और नीचे खाई में जा गिरी। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर बचाव दल को भेज दिया गया था। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाया जा रहा है। मरने वालों की संख्या में इजाफा होने की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों और रेस्क्यू टीम की मदद से चलाया गया बचाव अभियान- SP
कुल्लू के पुलिस अधीक्षक (SP) गुरुदेव शर्मा ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हुआ और घटना की सूचना मिलते ही उन्होंने स्थानीय पुलिस के साथ-साथ बचाव दल को भी घटनास्थल पर भेज दिया। स्थानीय लोग और बचाव टीम की मदद से घायलों को निकाला जा रहा है। हादसे के कारण बस पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि अब तक तीन घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है।
प्रधानमंत्री ने जताया दुख, किया मुआवजे का ऐलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, "कुल्लू में जो बस हादसा हुआ है, वो दिल दहला देने वाला है। दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे। स्थानीय प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।" उन्होंने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया, वहीं घायलों को 50,000 रुपये मिलेंगे।
हिमाचल प्रदेश के मु्ख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी जताया शोक
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस हादसे पर दुख जताया है और मृतको के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। घायलों को 15-15 हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री ने इस बस हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के प्रति उनकी संवेदनाएं हैं और वह घायलों के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करते हैं।