आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर के पास छोड़े गए काले गुब्बारे, कांग्रेस कार्यकर्ता हिरासत में
क्या है खबर?
आंध्र प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। यहां प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री के हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के समय काले गुब्बारे आसमान में छोड़ दिए।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर ये गुब्बारे छोड़े जाने का आरोप लगाया गया है क्योंकि हेलीकॉप्टर के टेक-ऑफ करते समय कांग्रेस कार्यकर्ता ही काले गुब्बारों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। उन्होंने प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी भी की।
घटना
विजयवाड़ा के एयरपोर्ट पर हुई घटना
घटना आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की है। आंध्र प्रदेश के दौरे पर आए प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर ने आज यहां स्थित गन्नवरम एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी।
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, उनके हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद एयरपोर्ट के पास प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं ने काले गुब्बारे आसमान में छोड़ दिए।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें हेलीकॉप्टर और गुब्बारों को आसमान में देखा जा सकता है।
ट्विटर पोस्ट
देखें घटना का वीडियो
#WATCH | A Congress worker released black balloons moments after PM Modi's chopper took off, during his visit to Andhra Pradesh.
— ANI (@ANI) July 4, 2022
(Source: unverified) pic.twitter.com/ZYRlAyUcZK
कार्रवाई
हिरासत में लिए गए कांग्रेस के चार कार्यकर्ता
कृष्णा जिले की पुलिस ने मामले में कांग्रेस के चार कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है और उन्हें जल्द ही कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा। एक कार्यकर्ता फरार है।
घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सुबह 8:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को काले गुब्बारे लेकर एयरपोर्ट की तरफ जाते हुए देखा गया।
पुलिस ने उन्हें एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
घटनाक्रम
4.5 किलोमीटर दूर से अन्य दो कार्यकर्ताओं ने छोड़े गुब्बारे
पुलिस ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के हेलीकॉप्टर के उड़ान भरने के पांच मिनट बाद एयरपोर्ट से साढ़े चार किलोमीटर दूर स्थित सूरमपल्ली में दो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक निर्माणाधीन इमारत पर चढ़कर कुछ गुब्बारे हवा में छोड़ दिए।
पुलिस ने इनमें से एक कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया है, वहीं एक कार्यकर्ता अभी फरार है।
पुलिस ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक से इनकार किया है। इलाके में धारा 144 भी लगाई गई थी।
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक
न्यूजबाइट्स प्लस
5 जनवरी को पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई थी।
तब प्रधानमंत्री भठिंडा से हुसैनीवाला जा रहे थे। उन्हें यह सफर हेलीकॉप्टर से तय करना था, लेकिन खराब मौसम के चलते उनका काफिला सड़क मार्ग से आगे बढ़ा।
हुसैनीवाला से 30 किलोमीटर पहले किसान प्रदर्शनकारियों ने सड़क को बंद कर रखा था। ऐसे में प्रधानमंत्री को 15-20 मिनट तक फ्लाईओवर पर खड़े रहना पड़ा था जो उनको रहने वाले खतरे को देखते हुए बड़ी बात है।