
दिल्ली में 'बहुत खराब' श्रेणी पर पहुंची हवा की गुणवत्ता, सरकार ने लगाई 80 एंटी-स्मॉग गन
क्या है खबर?
दिल्ली में दिवाली से पहले हवा की गुणवत्ता प्रभावित होने लग गई है। यहां का वायु गुणवत्ता सुचकांक शनिवार सुबह 'खराब' से 'बहुत खराब' श्रेणी पर पहुंच गया।
सुबह दिल्ली में धुंध की परत देखी गई, जिसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। राजधानी में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के पहले चरण के तहत प्रतिबंध लागू होने के बाद भी स्थिति में गिरावट दर्ज की गई है।
अब सरकार ने एंटी-स्मॉग गन का इस्तेमाल बढ़ाने का निर्णय किया है।
AQI
दिल्ली में आज कितना दर्ज किया गया AQI?
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के पार पहुंच गया, जिसे 'बहुत खराब' श्रेणी में माना जाता है।
आनंद विहार, रोहिणी, मुंडका, द्वारका सेक्टर-8, नरेला और जहांगीरपुरी में AQI क्रमशः 334, 340, 372, 343, 328 और 353 दर्ज किया गया।
इसी तरह भीकाजी कामा प्लेस, ITO, इंडिया गेट और एम्स क्षेत्र में AQI क्रमशः 273, 226, 251 और 253 के साथ 'खराब' श्रेणी में रहा।
प्रयास
हवा की गुणवत्ता में सुधार के लिए सरकार ने क्या किए प्रयास?
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि उपरोक्त क्षेत्र उन 13 हॉटस्पॉट में शामिल हैं, जहां पिछले कुछ दिनों में AQI 300 से अधिक हो गया है। धूल प्रदूषण को कम करने के लिए 13 हॉटस्पॉट पर प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों की पहचान करने और उन्हें कम करने के लिए प्रत्येक स्थान के लिए समन्वय समितियां बनाई गई हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदूषण कम करने के लिए हॉटस्पॉट क्षेत्रों में 80 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन भी लगाई गई हैं।
सख्ती
GRAP के पहले चरण में क्या-क्या बरती जा रही है सख्ती?
दिल्ली में GRAP का पहला चरण लागू होने पर होटलों और रेस्तरां में कोयला और लकड़ी के जलाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
पुराने पेट्रोल और डीजल वाहनों (BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल) के उपयोग पर भी सख्त प्रतिबंध है। इसके अलावा खुले में कचरा जलाने पर रोक है। डीजल जनरेटरों के उपयोग को सीमित किया गया है।
बता दें कि दिल्ली में 1 जनवरी, 2025 तक पटाखों की बिक्री, भंडारण, निर्माण और उपयोग पर रोक है।
नियम
क्या है GRAP?
दिल्ली और आसपास में जब AQI 200 के पार जाता है, तब GRAP लागू किया जाता है। यह 4 चरणों में लागू किया जाता है।
इसके तहत सर्दियों में प्रदूषण कम करने के लिए धूल को कम करना, प्रतिबंध लगाना, कचरा निस्तारण, सड़कों की साफ-सफाई से प्रदूषण को कम किया जाता है।
शून्य-50 AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 200-300 को 'खराब', 301-400 को 'बहुत खराब' तथा 401-500 के बीच को 'गंभीर' माना जाता है।