स्विगी इंस्टामार्ट अब 24 घंटे डिलीवर करेगी सामान, दिल्ली-NCR में सेवा शुरू
स्विगी ने अपने किराना डिलीवरी प्लेटफॉर्म इंस्टामार्ट के जरिए दिल्ली-NCR में एक नई सेवा शुरू की है। अब कंपनी दिन के 24 घंटे और हफ्ते के 7 दिन (24x7) मुफ्त डिलीवरी की पेशकश कर रही है। यह सेवा किराने के सामान और अन्य जरूरी उत्पादों के लिए है। स्विगी इंस्टामार्ट इस तरह की सुविधा को देने वाली पहली क्विक कॉमर्स कंपनी बन गई है। इस सेवा से ग्राहक किसी भी समय ऑर्डर कर सकेंगे, जिससे उनका अनुभव और बेहतर होगा।
इन जगहों पर ग्राहकों को मिलेगा लाभ
स्विगी इंस्टामार्ट ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए नई 24x7 सेवा शुरू की है। स्विगी अब दिल्ली, गुरुग्राम और नोएडा में दिन या रात के किसी भी समय सिर्फ 10-15 मिनट में डिलीवरी करेगी। किराने का सामान, स्नैक्स और अन्य आवश्यक वस्तुएं बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के डिलीवर होंगी। सेवा ग्राहकों की आखिरी मिनट की खरीदारी की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाई गई है, जिससे उनका अनुभव तनाव मुक्त हो जाएगा।
रात में सुविधा मिलने से इन्हें होगा लाभ
रात 11:00 से सुबह 06:00 बजे के बीच चिप्स, भुजिया, और आइसक्रीम जैसे स्नैक्स ज्यादा ऑर्डर किए जाते हैं, जो देर रात की स्नैकिंग की आदत को दर्शाता है। यौन स्वास्थ्य उत्पाद और पान कॉर्नर की आवश्यक वस्तुएं भी इस समय काफी लोकप्रिय हैं। सुबह होते ही दूध और अंडे जैसे नाश्ते के मुख्य खाद्य पदार्थों की मांग बढ़ जाती है, जिन्हें लोग सुबह जल्दी डिलीवरी के लिए ऑर्डर करते हैं। इससे ऐसे सभी ग्राहकों को लाभ होगा।