दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की कार से कुचलकर हत्या, कार छोड़कर फरार हुए आरोपी
दिल्ली के नांगलोई इलाके में रोड रेज की हैरान करने वाली घटना सामने आई है। शनिवार देर रात एक वैगनआर कार चालक ने कार साइड में लेने की कहने पर दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को टक्कर मारकर करीब 10 मीटर तक घसीटता रहा। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
आरोपियों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम?
दिल्ली पुलिस के अनुसार, मृतक कांस्टेबल संदीप है और वह नांगलोई थाने पर तैनात था। वह रात को बढ़ती चोरी की घटनाओं के कारण विशेष गश्ती ड्यूटी पर था और उसने सादे कपड़े पहन रखे थे। रात को उसने एक वैगनआर कार को रुकने का इशारा किया था। इसके बाद चालक ने उसे टक्कर मार दी और 10 मीटर घसीटते हुए दूसरी कार में टक्कर मार दी। इससे संदीप की मौत हो गई। आरोपी कार छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने इलाके के CCTV फुटेज की जांच की तो उसमें 2 आरोपी संदीप को टक्कर मारने के बाद कार छोड़कर फरार होते नजर आए हैं। पुलिस अब उनकी तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया है। संदीप के परिवार में उनकी मां, पत्नी और 5 साल का बेटा है। सूत्रों के अनुसार, घटना के पीछे शराब की अवैध तस्करी करने वालों का हाथ है।