चुनावों से पहले लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देना चाहती हैं ममता, मोदी से मांगी मदद
विधानसभा चुनावों से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी राज्य के सभी लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाना चाहती हैं। इसे लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर उनसे पर्याप्त संख्या में कोरोना वैक्सीन खरीदने में मदद मांगी है ताकि राज्य के लोगों को संक्रमण के खिलाफ सुरक्षित किया जा सके। ममता ने पत्र में कहा है कि उनकी सरकार राज्य के सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन देना चाहती है।
पत्र में क्या लिखा गया है?
प्रधानमंत्री मोदी को भेजे अपने पत्र में ममता ने लिखा कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़ी संख्या में वैक्सीन खरीदने का फैसला किया है। उन्होंने मोदी से संबंधित एजेंसियों के सामने यह मामला उठाने की मांग है ताकि राज्य सरकार को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन की खुराकें मिल सकें। उन्होंने लिखा कि राज्य सरकार पहले ही 'तेज गति से' स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस और सफाई कर्मचारियों समेत फ्रंटलाइन कर्मियों को वैक्सीन लगा चुकी है।
पत्र में कही गई मुफ्त वैक्सीन देने की बात
पत्र में आगे लिखा गया है कि राज्य में अभी चुनाव आने वाले हैं। ऐसे में सभी कर्मचारियों को वैक्सीन देना जरूरी हो जाता है ताकि सुरक्षित तरीके से चुनाव संपन्न कराए जा सकें। चिंता की बात यह है कि राज्य के लोगों को संक्रमण से बिना किसी सुरक्षा के मतदान केंद्रों पर जाना पड़ेगा। ऐसे में उन लोगों को वैक्सीन लगाना आवश्यक हो जाता है। पत्र में सभी लोगों को मुफ्त वैक्सीन लगाने की बात भी कही गई है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण की क्या स्थिति?
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पश्चिम बंगाल में अभी तक कुल 5,74,099 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 3,399 सक्रिय मामले हैं, 5,60,447 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं और 10,253 की मौत हुई है।
ममता ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया 'सबसे बड़ा दंगेबाज'
दूसरी तरफ हुगली में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी को देश का 'सबसे बड़ा दंगेबाज' बताया। इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, ममता ने रैली में कहा, "नरेंद्र मोदी देश का 'सबसे बड़ा दंगेबाज' है। ट्रंप के साथ जो हुआ, मोदी के साथ उससे भी बुरा होगा। हिंसा से कुछ हासिल नहीं हो सकता।" ममता ने कहा, "हर बार भाजपा कहती है तृणमूल कांग्रेस 'तोलाबाज' है, लेकिन मैं कहती हूं कि भाजपा 'दंगाबाज' और धंधाबाज' है।"
राज्य में मार्च-अप्रैल में होंगे चुनाव
बता दें कि पश्चिम बंगाल में मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव होने हैं और राज्य की 294 विधानसभा सीटों पर मुख्य टक्कर सत्तारूढ़ TMC और भाजपा के बीच मानी जा रही है। अभी तक बंगाल में छोटी पार्टी रही भाजपा इस बार TMC के किले में सेंध लगाने की तैयारी के साथ उतरी है और इसके लिए उसने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। उसने TMC के कई नेताओं को तोड़कर अपनी तरफ कर लिया है।