कोरोना वायरस: दिल्ली में पहली बार नहीं मिला कोई नया मामला, मात्र 10 सक्रिय मामले
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया। मार्च, 2020 के बाद यह पहला मौका है जब शहर में किसी दिन एक भी नया मरीज नहीं मिला है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बताया गया कि संक्रमण दर शून्य प्रतिशत हो गई है और इस समय राष्ट्रीय राजधानी में सिर्फ 10 सक्रिय मामले हैं, जिनका इलाज चल रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान नौ मरीज ठीक हुए और कोई मौत दर्ज नहीं की गई।
बीते दिन हुए कुल 931 टेस्ट
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान 931 संदिग्ध सैंपल का टेस्ट किया गया, जिनमें से एक की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की संख्या में भी कमी आई है। सोमवार को 150 लोगों ने कोविड वैक्सीन लगवाई, जिसमें 103 ने बूस्टर खुराक थीं। दिल्ली में 3.37 करोड़ खुराकें लग चुकी हैं। बता दें कि दिल्ली ने कोरोना महामारी की तीन लहर झेली है, जिसमें दूसरी लहर सबसे खतरनाक थी।