दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, मोस्ट वांटेड गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को मेक्सिको में दबोचा
देश से फरार टॉप गैंगस्टर दीपक बॉक्सर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अमेरिकी खुफिया एजेंसी फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) और इंटरपोल की मदद से मेक्सिको में गिरफ्तार किया है। ऐसा पहली बार है जब दिल्ली पुलिस ने देश के बाहर जाकर किसी गैंगस्टर को पकड़ा है। बॉक्सर पिछले साल दिल्ली के सिविल लाइन्स इलाके में हुई बिल्डर की हत्या मामले में वांछित था। उसे गिरफ्तारी के बाद जल्द एक-दो दिन में भारत लाया जा सकता है।
क्या था मामला?
दिल्ली पुलिस सिविल लाइन्स इलाके में अगस्त, 2022 में बिल्डर अमित गुप्ता की हत्या के मामले में गैंगस्टर बॉक्सर की तलाश कर रही थी। दिल्ली-NCR का टॉप गैंगस्टर बॉक्सर रोहिणी कोर्ट में जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद गोगी गिरोह की कमान संभाल रहा था। बॉक्सर ने मुरादाबाद से रवि अंटिल के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था और कोलकाता से फ्लाइट लेकर 29 जनवरी, 2023 को मेक्सिको भाग गया था।
बॉक्सर पर क्या हैं आरोप?
साल 2016 में बहादुरगढ़ में दिल्ली पुलिस कस्टडी से गोगी को छुड़ाने के बाद बॉक्सर का नाम चर्चा में आया था। बॉक्सर गैंग पर 2018 में मकोका लगने के बाद से वह फरार था। अमित गुप्ता समेत दो हत्याएं, पुलिसकर्मियों पर कातिलाना हमला और मार्च, 2021 में कुलदीप उर्फ फज्जा को जीटीबी अस्पताल से पुलिस कस्टडी से भगाकर ले जाने में भी वांछित था। दिल्ली पुलिस ने हाल ही में उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
क्यों पड़ा बॉक्सर नाम?
दीपक बॉक्सर सोनीपत के गन्नौर का रहने वाला है और वह बॉक्सिंग में जूनियर गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुका है। इसके कारण ही उसका नाम 'बॉक्सर' पड़ा। उसने कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में अपराध की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वो एक के बाद एक वारदातों को अंजाम देता रहा। पुलिस ने बॉक्सर पर 3 लाख रुपये का इनाम रखा था और वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बरार का करीबी बताया जाता है।
बॉक्सर को मैक्सिको भगाने में लॉरेंस गैंग का हाथ
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस ने ही जेल में बंद रहकर बॉक्सर को विदेश भगाने का पूरा प्लान बनाया था। इसके बाद ही बॉक्सर जनवरी में देश से बाहर भागने में कामयाब रहा। इन दिनों लॉरेंस गैंग का पूरा काम गोल्डी बरार संभालता है, जो कनाडा में छिपा बैठा है। पिछले साल पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले में भी इस गैंग का नाम सामने आया था।