फेरारी ने भारत में लॉन्च की मिड रेंज रोमा स्पोर्ट्स कार, 320kmph है टॉप स्पीड
फेरारी ने अपने नए मॉडल रोमा के सिंगल वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया है। साल 2019 के अंत में विदेशी बाजारों में लॉन्च होने के बाद इस स्पोर्ट्स कार को अब भारतीय बाजार में भी उतार दिया गया है। दिल्ली और मुंबई डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है, लेकिन इसकी डिलीवरी अगले साल यानी 2021 में शुरू होगी। आइए इसके फीचर्स आदि के बारे में विस्तार से जानें।
इतनी कीमत की गई तय
यह कार 3.9 लीटर के V8 इंजन के साथ आती है और 320 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है। इसका इंजन 5750-7500rpm पर 611.50bhp की अधिकतम पावर और 3000-5750rpm पर 760nm का टॉर्क जनरेट करता है। बता दें कि इसके बेस मॉडल V8 की कीमत 3.61 करोड़ रुपये के बीच तय की गई है। इस कार में 2670mm का व्हीलबेस दिया गया है। यह कार फ्रंट पावर विंडो के साथ आती है।
कार में दिया गया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
कार के फ्रंट में हीटेड एडजस्टेबल और वेन्टीलेटेड लेदर सीटों के साथ-साथ मल्टी फंक्शन पावर लेदर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें LED हेडलाइट्स, डे टाइम रनिंग लाइट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। रोमा कार वॉइस कंट्रोल फीचर और टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है। इसके साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ और एंड्रॉयड ऑटो जैसे फीचर भी दिए गए हैं। इतना ही नहीं इसमें आठ स्पीड गियर बॉक्स भी लगा हुआ है।
सुरक्षा के लिए दिए गए इतने एयरबैग्स
फेरारी की नई कार में ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर और पार्किंग सेंसर के साथ-साथ पावर डोर लॉक्स और सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें एंटी थेफ्ट डिवाइस भी है। कार में सफर कर रहे लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर फेरारी की नई कार में ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग और नी एयरबैग के साथ-साथ फ्रंट और रियर साइड एयरबैग्स भी दिए गए हैं।