हिसारः सेना की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजने के तीन आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोप में हरियाणा के हिसार से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सेना के इंटेलिजेंस विभाग और सैन्य पुलिस ने इन्हें कैंट इलाके से हिरासत में लिया। पुलिस ने बताया कि इनके मोबाइल से सेना कैंप और ड्यूटी पर तैनात सैनिकों की वीडियो और तस्वीरें मिली हैं। आरोपियों की पहचान महताब, खालिद और रागीब के रूप में हुई है। खालिद और रागीब मुजफ्फरनगर और महताब शामली का रहने वाला है।
लेबर के तौर पर सेना के कैंप में घुसे
जानकारी के मुताबिक, हिसार मिलिट्री कैंप में निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए एक कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इन्हें लेबर के तौर पर हायर किया था। तीनों पिछले हफ्ते ही हिसार पहुंचे थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी व्हाट्सऐप कॉल और वीडियो कॉल के जरिये पाकिस्तानी जासूसों के संपर्क में थे। सेना को इनकी इस हरकत की जानकारी मिलने के बाद गुरुवार रात इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है।
पिछले महीने अमृतसर में भी हुई थी ऐसी गिरफ्तारी
बीते महीने की 22 तारीख को पुलिस ने अटारी स्टेशन पर तैनात एक रेलवे कर्मचारी को गिरफ्तार किया था। कर्मचारी पर आरोप है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम कर रहा था और सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां वहां भेज रहा था। गिरफ्तार कर्मचारी के पास से सीमा सुरक्षा बल (BSF) के कुछ अधिकारियों की फोटो भी मिली थी। इनपुट मिलने के बाद पंजाब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।
पाकिस्तान ने किया था भारतीय जासूस पकड़ने का दावा
बीते बुधवार को पाकिस्तान ने भारतीय जासूस पकड़ने का दावा किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गिफ्तार इस व्यक्ति ने कथित तौर पर स्वीकार किया है कि वह भारतीय नागरिक है और पाकिस्तान में जासूसी कर रहा है। पाकिस्तान ने अपने इस दावे को साबित करने के लिए हास्यास्पद सबूत पेश किया था। पाकिस्तानी पुलिस ने एक बनियान का टैग दिखाकर दावा किया था पकड़ा गया शख्स भारतीय जासूस है।