वीडियो: प्रियंका गांधी के सहयोगी ने दी रिपोर्टर को पीटने की धमकी, कहा- यहीं बजा दूंगा
मंगलवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एक सहयोगी ने एक रिपोर्टर को पीटने की धमकी देते हुए उसके साथ जोर-जबरदस्ती की। सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने उभ्भा गांव पहुंची प्रियंका से रिपोर्टर ने अनुच्छेद 370 को लेकर पूछा था, जिसके बाद उनके सहयोगी संदीप सिंह ने रिपोर्टर को "बजा देने" की धमकी दी और कैमरे पर धक्का मारा गया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद इसकी जबरदस्त आलोचना हो रही है।
सोनभद्र हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचीं थीं प्रियंका
प्रियंका मंगलवार को सोनभद्र के उभ्भा गांव पहुंची थीं, जहां पिछले महीने जमीन को लेकर हुए विवाद में गांव प्रधान यक्ष दत्त के आदेश पर उसके लोगों ने 10 गोंड आदिवासियों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना में 20 लोग घायल हुए थे। घटना के कुछ दिन बाद पीड़ित परिवारों से मिलने वालीं प्रियंका ने तब उनसे वापस मिलने आने का वादा किया था। मंगलवार को वह अपनी यही वादा पूरा करने पहुंची थीं।
रिपोर्टर ने पूछा था धारा 370 पर सवाल
इस दौरान ABP न्यूज के रिपोर्टर नीतीश पांडे ने प्रियंका से धारा 370 पर उनकी राय पूछा, जिसके जवाब में प्रियंका ने पीड़ितों से मिलने की बात कही और आगे बढ़ गईं। तभी उनके निजी सचिव बताए जा रहे संदीप ने पांडे से कहा, "सुनो, ठोक के यही बजा दूंगा। मारूंगा तो गिर जाओगो।" इस बीच कैमरे पर धक्का भी मारा गया और पांडे प्रियंका से कहते रहे कि उनके सामने कांग्रेस कार्यकर्ता कैमरे पर धक्का मार रहे हैं।
संदीप ने रिपोर्टर पर लगाया भाजपा से पैसे लेने का आरोप
पांडे और संदीप में इसके बाद भी बहस होती रही और कुछ लोगों ने बीच-बचाव कराने की कोशिश भी की। संदीप ने पांडे पर भाजपा से पैसा लेकर आने का आरोप भी लगाया। जानकारी के अनुसार, संदीप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
वीडियो पर रिकॉर्ड हुई पूरी घटना
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया दे रहे लोग
इस बीच सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद कई वरिष्ठ पत्रकारों समेत तमाम यूजर्स ने इसकी तीखी आलोचना की। वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने लिखा, "ये किसी तरीके की भाषा और शारीरिक धमकी है। उत्तर प्रदेश की राजनीति के सबसे खराब गुंडे पत्रकारों को पीटने की धमकी नहीं देते। अगर प्रियंका जो खुद बेहद विनम्र हैं, तत्काल इस व्यक्ति को बाहर निकालकर पत्रकार से माफी नहीं मांगती तो मुझे निराशा और हैरानी होगी।"
मनमोहन सिंह को काला झंडा दिखा चुका है संदीप
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व नेता संदीप के पास कांग्रेस में कोई पद नहीं है, लेकिन वह प्रियंका का कार्यक्रम संभालता है। JNU से निकलने के बाद वह अन्ना हजारे के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन में सक्रिय रहा। वह 2005 में "जन विरोधी" नीतियों के लिए तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को काला झंडा भी दिखा चुका है। रिपोर्ट्स के अनुसार, संदीप राहुल गांधी के साथ भी काम चुका है और उनके लिए भाषण लिखा करता था।