सोनीपतः होमवर्क का पूछा तो छात्र ने घोंप दिया चाकू, टीचर की हालत गंभीर
गर्मियों की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलते ही हरियाणा में एक टीचर पर जानलेवा हमला हुआ है। मामला सोनीपत जिले के भीगान गांव का है। यहां टीचर मुकेश कुमारी ने एक 16 वर्षीय छात्र से होमवर्क को लेकर सवाल पूछा था। इस पर गुस्सा होकर छात्र ने टीचर पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। कुमारी ने बताया कि जब उन्होंने छात्र से होमवर्क के बारे में पूछा तो उसने बैग से चाकू निकालकर उन पर हमला कर दिया।
मौके पर दबोचा गया आरोपी छात्र
छात्र ने कुमारी के पेट में चाकू से तीन वार किए। क्लास के दूसरे छात्रों ने जब शोर मचाया तो बाकी टीचर क्लासरूम में आए और घायल टीचर को अस्पताल लेकर गए। आरोपी छात्र को मौके पर ही दबोच लिया गया। इस प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल नीरज त्यागी ने बताया कि आरोपी छात्र ने घटना के बाद भागने की कोशिश नहीं की और वहीं खड़ा रहा। कुमारी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें PGI रोहतक रेफर किया गया है।
होमवर्क का पूछने पर किए चाकू से वार
प्रिंसिपल त्यागी ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों के बाद सोमवार को स्कूल खुला था। कामी गांव की इंग्लिश टीचर मुकेश कुमारी 11वीं कक्षा का लेक्चर ले रही थी। इस दौरान वह छात्रों की सीट पर जाकर उनको गर्मी की छुट्टियों में दिया गया होमवर्क चेक कर रहीं थीं। उन्होंने आरोपी छात्र के पास जाकर होमवर्क चेक करवाने के लिए कहा। इसी दौरान छात्र ने अपने बैग से चाकू निकाला उनके पेट पर वार करने शुरू कर दिए।
पुलिस निगरानी में छात्र, परिजन हैरान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुमारी ने आरोपी छात्र को पढ़ाई में खराब प्रदर्शन के कारण डांटा था। उसके बाद से ही छात्र कुमारी से नाराज चल रहा था। स्कूल के एक दूसरे अध्यापक ने बताया कि आरोपी छात्र काफी गुस्सैल है और बात-बात पर टीचर्स से भिड़ जाता है। सोनीपत के DSP वीरेंद्र राव ने बताया कि छात्र को पकड़कर पुलिस निगरानी में रखा गया है। वहीं छात्र के परिजनों ने घटना पर हैरानी जताई है।