Page Loader
स्वतंत्रता दिवस 2024: प्रधानमंत्री ने की मध्यम वर्ग की तारीफ, बोले- उन्हें गुणवत्तापूर्ण जीवन देना है 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मध्यम वर्गीय परिवार ने काफी कुछ दिया है

स्वतंत्रता दिवस 2024: प्रधानमंत्री ने की मध्यम वर्ग की तारीफ, बोले- उन्हें गुणवत्तापूर्ण जीवन देना है 

लेखन गजेंद्र
Aug 15, 2024
11:11 am

क्या है खबर?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस की 78वीं वर्षगांठ पर दिल्ली के लाल किले की प्रचीर से मध्यम वर्गीय परिवार की प्रशंसा करते हुए उनके उत्थान पर जोर डाला। उन्होंने कहा, "हमारे मध्यम वर्गीय परिवार को क्वालिटी ऑफ लाइफ की अपेक्षा रहती है और यह स्वाभाविक भी है। वह देश के लिए बहुत कुछ देता है, तो देश का भी दायित्व है कि उसकी जो क्वालिटी ऑफ लाइफ की अपेभाएं वह पूरी किया जाए।"

मध्यम वर्ग

मध्यम वर्गीय परिवारों से 2047 तक सरकार का हस्तक्षेप कम हो

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "मध्यम वर्गीय परिवार की सरकार की कठिनाईयों से मुक्ति की उसकी जो अपेक्षाएं हैं, उसको पूर्ण करने का हम प्रयास करते हैं। मैंने तो सपना देखा है कि 2047 में जब विकसित भारत होगा तो उसकी एक इकाई यह भी होगी कि सामान्य मानव के जीवन में सरकार का दखल कम हो। जहां, सरकार की जरूरत हो, वहां अभाव न हो और जहां सरकार के कारण कोई प्रभाव न पड़े। इसके लिए प्रतिबद्ध हैं।"

ट्विटर पोस्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यम वर्ग का जीवन स्तर सुधारने पर बल दिया