स्वतंत्रता दिवस 2024: राजनीति में लाए जाएंगे गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले एक लाख युवा- मोदी
क्या है खबर?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से देशवासियों को संबोधित किया।
इसमें उन्होंने राजनीति में बढ़ते परिवारवाद और जातिवाद को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि यह स्थिति देश के लोकतंत्र को कमजोर कर रही है। ऐसे में इससे उबरने के लिए राजनीति में ऐसे एक लाख युवाओं का लाया जाएगा जिनके परिवार का कई पीढि़यों का राजनीति से कोई वास्ता ही न रहा हो।
संबोधन
प्रधानमंत्री ने कही राजनीति को परिवारवाद से मुक्ति दिलाने की बात
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "मैं एक चिंता हमेशा कहता हूं कि परिवारवाद, जातिवाद भारत के लोकतंत्र को बहुत नुकसान कर रहा है। अब देश की राजनीति को इससे मुक्ति दिलानी होगी।"
उन्होंने कहा, "हमारा एक मिशन है कि हम देश के 1 लाख ऐसे युवाओं को राजनीति में लेकर आएंगे, जिनके परिवार की पीढि़यों से राजनीतिक पृष्ठभूमि न रही हो। ये गैर राजनीतिक पृष्ठभूमि वाले युवा पंचायत, नगर पालिका, जिला परिषद, विधानसभा या लोकसभा से राजनीति में आ सकते हैं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा
#WATCH | 78वें स्वतंत्रता दिवस पर ऐतिहासिक लाल किले पर पीएम @narendramodi ने ध्वजारोहण किया। 🇮🇳
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) August 15, 2024
ध्वजारोहण के समय आकाश से हेलिकॉप्टरों द्वारा पुष्पवर्षा की गई।
देखिए सीधा प्रसारण: https://t.co/UNGeVm9yq2#IndependenceDay2024 | #IndependenceDay | #IndependenceDayWithDD pic.twitter.com/SZ1wvwHlF1