स्वतंत्रता दिवस 2024: भारत में हो 2036 का ओलंपिक, इसके लिए चल रही है तैयारी- मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 78वें स्वतंत्रता दिवस पर लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से देश से संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने खेल के प्रति अपनी प्रतिब्धता को भी जाहिर किया। उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 में पदक जीतने वाले हिस्सा लेने वाले खिलाडि़यों को बधाई देते हुए देश का मान बढ़ाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2036 में होने वाले ओलंपिक का आयोजन भारत में हो, इसकी तैयारी की जा रही है।
प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आज तिरंगे के पीछे वो नौजवान बैठे हैं जिन्होंने ओलंपिक की दुनिया में भारत को सम्मान दिलाया है। इन एथलीटों ने अपनी मेहनत के दम पर उच्च स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व किया और पदक हासिल कर सफलता का परचम लहराया।" उन्होंने आगे कहा, "हिंदुस्तान का बड़ा सपना है कि 2036 में जो ओलंपिक हो, वह भारत की धरती पर हो। उसके लिए हम तैयारी कर रहे हैं और उसी हिसाब से आगे बढ़ रहे हैं।"
प्रधानमंत्री ने पैरालंपिक एथलीटों को भी दी शुभकामनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस में होने वाले पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय एथलीटों को भी बेहतर प्रदर्शन करने और पदक जीतने की शुभकामनाएं भी दीं। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के राष्ट्रीय समारोह में पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले एथलीटों को भी आमंत्रित किया गया था। इनमें मनु भाकर, स्वप्निल कुसाले, सरबजोत सिंह, अमन सहरावत और नीरज चोपड़ा के साथ भारतीय हॉकी टीम के खिलाड़ी भी शामिल थे।