
विक्की कौशल ने अक्षय कुमार की 'केसरी 2' में दी अपनी आवाज, निर्माताओं ने जताया आभार
क्या है खबर?
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों की बेहतरीन अदाकारी से सजी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
इस फिल्म को समीक्षकों की तरफ से हरी झंडी मिली है, वहीं जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित इस फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है।
विक्की कौशल भी 'केसरी 2' की तारीफ में कसीदे पढ़ चुके हैं, लेकिन क्या आप है विक्की का अक्षय की इस फिल्म से बेहद खास कनेक्शन है। आइए जानें।
आवाज
करण सिंह त्यागी ने किया है निर्देशन
दरअसल, विक्की ने फिल्म 'केसरी 2' की शुरुआत में अपनी दमदार आवाज दी है। जैसे ही यह फिल्म शुरू होती है, पर्दा पर बड़ा-बड़ा विक्की का नाम लिखा आता है। वॉयसओवर करने के लिए निर्माताओं ने विक्की को धन्यवाद दिया है।
बता दें कि 'केसरी 2' के निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है, वहीं करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
इस फिल्म में अक्षय ने वरिष्ठ वकील सी शंकरन नायर की भूमिका निभाई है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
What!!! 🙈💯
— Bollywood Talkies (@bolly_talkies) April 18, 2025
I said this a few days ago and the makers went ahead and got #VickyKaushal to give the voiceover in the film - Mazaa aagaya! 👌#KesariChapter2 #FDFS #AkshayKumar #AnanyaPanday https://t.co/Xmw6LKzy0B pic.twitter.com/FykzUxbeLm