'छावा' बनी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म, 'पुष्पा 2' को छोड़ा पीछे
क्या है खबर?
विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना जैसे सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'छावा' पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है।
महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। आए दिन यह कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ रही है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2' को पछाड़ अब 'छावा' महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
आंकड़े
महाराष्ट्र में धमाल मचा रही 'छावा'
दूसरे सप्ताह में भी महाराष्ट्र में 'छावा' की बादशाहत कायम है। 300 करोड़ रुपये के साथ यह राज्य में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
इसी के साथ इस फिल्म ने 'पुष्पा 2' को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें 250 करोड़ रुपये कमाए थे। एसएस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली 2' 220 करोड़ रुपये के साथ तीसरे स्थान पर है।
भारत में 'छावा' का कारोबार तेजी से 400 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है।
छावा
'छावा' अब तेलुगू भाषा में हो रही रिलीज
देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में छावा' का भी खूब डंका बज रहा है। दुनियाभर में इस फिल्म ने 420.35 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। फिलहाल फिल्म का बॉक्स ऑफिस से हिलना मुश्किल लग रहा है।
'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। इस फिल्म में आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे सितारे भी हैं।
यह फिल्म 7 मार्च, 2025 से तेलुगु भाषा में रिलीज हो रही है।