'केसरी: चैप्टर 2' का टीजर जारी, वरिष्ठ वकील की भूमिका में नजर आए अक्षय कुमार
क्या है खबर?
काफी समय से अक्षय कुमार अपनी आगामी फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। पहली बार तीनों की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक बेताब हैं।
आखिरकार अब 'केसरी: चैप्टर 2' का टीजर सामने आ गया है, जिसमें अक्षय और माधवन का धांसू अवतार दिख रहा है।
केसरी 2
18 अप्रैल को सिनेमाघरों का रुख करेगी फिल्म
अक्षय ने लिखा, 'उसने अपना सिर ऊंचा रखा। उसने उन्हें उनके खेल में हरा दिया। उसने उन्हें बताया कि कहां जाना है। एक नरसंहार जिसके बारे में भारत को अवश्य जानना चाहिए।'
यह फिल्म शंकरन नायर की बायोपिक है, जो जलियांवाला बाग नरसंहार में जनरल डायर की भूमिका को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई को दिखाएगी।
'केसरी: चैप्टर 2' 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।
परिचय
शंकरन नायर थे कौन?
फिल्म में दिखाया जाएगा कि शंकरन ने जलियांवाला नरसंहार कांड के बाद 1919 में वायसराय काउंसिल से इस्तीफा क्यों दिया था, वहीं ब्रिटिश सरकार के खिलाफ उन्होंने जो लड़ाई लड़ी, उसका क्या परिणाम रहा।
शंकरन नायर पेशे से मद्रास हाईकोर्ट में वकील और जज थे। उन्हें 1897 में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष भी चुना गया था। शंकरन ने जलियांवाला बाग हत्याकांड में जनरल ओ डायर का खुलकर विरोध किया था, जिसके चलते उन पर कई केस हुए थे।
किताब
फिल्म का 'केसरी' से नहीं कोई वास्ता
'केसरी: चैप्टर 2' की कहानी 'द केस दैट शूक द एम्पायर' से प्रेरित है। इस किताब को शंकरन के पोते रघु पलाट ने लिखा है।
फिल्म में अक्षय एक वरिष्ठ और सम्मानित वकील की भूमिका में नजर आएंगे, वहीं अनन्या बतौर वकीर करियर की शुरुआत कर रही होती हैं।
बता दें कि इस फिल्म का अक्षय की सुपरहिट फिल्म 'केसरी' (2019) से कोई लेना-देना नहीं होगा। फिल्म की कहानी पूरी तरह से जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित है।
ट्विटर पोस्ट
अक्षय ने साझा किया टीजर
He held his head high.
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 24, 2025
He beat them at their game.
He told them where to go.
A genocide India must know about. A revolution painted in courage. #KesariChapter2 teaser out now! 🔗https://t.co/C9up6YOy50
In cinemas 18th April, worldwide.