Page Loader
'सिकंदर' के साथ नहीं आएगा इस 300 करोड़ी फिल्म का ट्रेलर? बीच में आए करण जौहर 
सलमान खान की 'सिकंदर' से जुड़ा करण जौहर की फिल्म का कनेक्शन

'सिकंदर' के साथ नहीं आएगा इस 300 करोड़ी फिल्म का ट्रेलर? बीच में आए करण जौहर 

Mar 26, 2025
02:43 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है। ईद पर सलमान सिकंदर लेकर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं। ईद एक बड़ा मौका है किसी भी फिल्म को रिलीज करने के लिए। ऐसे में साजिद नाडियाडवाला के अलावा दूसरे निर्माता भी इस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। खबर है कि ज्यादा से ज्यादा दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए करण जौहर अपनी फिल्म 'केसरी 2' का टीजर 'सिकंदर' के साथ रिलीज करना चाहते हैं।

रिपोर्ट

'सिकंदर' के साथ आने वाला था 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर

फरवरी 2025 में साजिद नाडियाडवाला ने ऐलान किया था कि वह अक्षय कुमार अभिनीत अपनी 300 करोड़ी फिल्म 'हाउसफुल 5' का पहला ट्रेलर ईद 2025 के मौके पर 'सिकंदर' के साथ जोड़ेंगे, लेकिन इसी बीच अब करण ने इस फिल्म के ट्रेलर को टालने के लिए साजिद से बात की है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो करण की गुजारिश पर 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर में देरी हो सकती है।

बातचीत

करण ने पहले अक्षय से की थी बातचीत

करण ने सबसे पहले अक्षय से 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर को आगे करने के लिए बात की थी, ताकि दर्शकों का ध्यान उनकी अक्षय अभिनीत दूसरी फिल्म 'केसरी 2' पर रहे। अक्षय सहमत हो गए और उन्होंने करण से आग्रह किया कि वह 'हाउसफुल 5' के निर्माता साजिद के सामने अपनी बात रखें। फिर करण ने साजिद से इस पर बातचीत की। साजिद ने करण से वादा किया है कि वह 'केसरी' के लिए चर्चा बनाने का कोई रास्ता निकालेंगे।

विचार-विमर्श

साजिद तलाश रहे बीच का रास्ता

साजिद 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर को टालने और 'केसरी 2' के टीजर को 'सिकंदर' से जोड़ने के लिए रास्ता तलाश रहे हैं। अंतिम फैसला अभी लिया नहीं गया है। ऐसे में अगर साजिद 'केसरी 2' का टीजर 'सिकंदर' से जोड़ते हैं तो फिल्म देखने वाले एक बड़े वर्ग को निर्माता अपनी ओर खींच पाएंगे। वैसे 'सिकंदर' पर सबकी नजर है। इससे पहले खबर आई थी कि अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' का टीजर भी 'सिकंदर' के साथ रिलीज होगा।

फिल्में

'केसरी 2' और 'हाउसफुल 5' कब रिलीज होगी?

अक्षय की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' के निर्देशन की कमान नवोदित निर्देशक करण सिंह त्यागी ने संभाली है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 18 अप्रैल को यह फिल्म सिनेमाघरों में आने वाली है। उधर भारत की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म बनने जा रही 'हाउसफुल 5' से जैकी श्रॉफ और संजय दत्त भी जुड़े हैं। यह फिल्म इस साल 6 जून को रिलीज होने वाली है।