
'केसरी: चैप्टर 2' से पहले इन फिल्मों में दिखी जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी
क्या है खबर?
काफी समय से अक्षय कुमार फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में हैं, जिसके निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है।
इस फिल्म में अक्षय के साथ अनन्या पांडे और आर माधवन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी दिखाई गई।
'केसरी: चैप्टर 2' से पहले भी कई फिल्मों में इस खौफनाक घटना के भयावह दृश्य दिखाए गए हैं, आइए बताते हैं।
#1
जलियां वाला बाग
साल 1977 में आई फिल्म 'जलियां वाला बाग' को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इस फिल्म में विनोद खन्ना, परीक्षित साहनी, शबाना आजमी, गुलजार और दीप्ति नवल जैसे कलाकार नजर आए थे।
फिल्म का निर्देशन बलराज ताह ने किया था, जबकि इसकी पटकथा गुलजार ने लिखी थी।
यह शहीद उधम सिंह की कहानी है, जिन्होंने 1940 में जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए माइकल ओ'डायर की हत्या कर दी थी।
#2
फिल्लौरी
अनुष्का शर्मा की फिल्म 'फिल्लौरी' के कुछ दृश्य जलियांवाला बाग में फिल्माए गए थे। फिल्म में अनुष्का के साथ दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
फिल्म का निर्देशन अंशाई लाल ने किया था। 'फिल्लौरी' में दिलजीत के किरदार की जलियांवाला बाग में हत्या कर दी जाती है।
29 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 46.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म 24 मार्च, 2017 को सिनेमाघरों में आई थी।
#3
सरदार उधम
विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम' में भी जालियांवाला बाग हत्याकांड की भयावह कहानी और दर्दनाक दृश्य दिखाई गए हैं।
यह फिल्म 16 अक्टूबर, 2021 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। इसमें विक्की के साथ शॉन स्कॉट, स्टीफन होगन, अमोल पाराशर, बनिता संधू और किर्स्टी एवर्टन जैसे सितारे भी नजर आए थे।
इस फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार ने किया है, वहीं इसकी पटकथा शुभेंदु भट्टाचार्य और रितेश शाह ने लिखी है।
#4
द लीजेंड ऑफ भगत सिंह
राजकुमार संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ भगत सिंह' को 7 जून, 2002 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
इस फिल्म में अजय देवगन, सुशांत सिंह, अखिलेन्द्र मिश्रा और अमृता राव जैसे सितारों ने अभिनय किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11.08 करोड़ रुपये कमाए थे।
इस फिल्म की कहानी स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह पर आधारित है, जिसमें सरदार उधम सिंह को जलियांवाला बाग की घटना के बाद क्रांतिकारी बनने की प्रेरणा मिली थी।
#5
द वेकिंग ऑफ ए नेशन
हाल ही में जाने-माने निर्देशक और निर्माता राम माधवानी वेब सीरीज 'द वेकिंग ऑफ ए नेशन' लेकर आए हैं, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़े कई पहलुओं को दिखा गया है।
इसमें तारुक रैना, निकिता दत्ता, साहिल मेहता, भावशील सिंह, एलेक्स रीस और पॉल मैकइवान मुख्य भूमिका में हैं।
शांतनु श्रीवास्तव और शत्रुजीत नाथ और राम माधवानी ने मिलकर इस शो को लिखा है। 'द वेकिंग ऑफ ए नेशन' OTT प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर उपलब्ध है।