
'केसरी: चैप्टर 2' का पोस्टर लीक; दिखी अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की तिकड़ी
क्या है खबर?
जब से 'केसरी: चैप्टर 2' का ऐलान हुआ है, प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है। इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें पहली बार अक्षय कुमार, अनन्या पांडे और आर माधवन की तिकड़ी नजर आएगी।
फिल्म का टीजर पहले ही सामने आ चुका है, जिसमें जलियांवाला बाग हत्याकांड की कहानी दिखाई गई।
अब इस बीच 'केसरी: चैप्टर 2' का पोस्टर सोशल मीडिया पर लीक हो गया है।
पोस्टर
कब रिलीज होगी फिल्म?
पोस्टर में अक्षय, अनन्या और माधवन की तिकड़ी दिख रही है। एक अन्य पोस्टर में माधवन और अक्षय आमने-सामने दिख रहे हैं।
'केसरी: चैप्टर 2' 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं। इसके निर्देशन की कमान करण सिंह त्यागी ने संभाली है।
यह फिल्म शंकरन नायर की बायोपिक है, जो जलियांवाला बाग नरसंहार में जनरल डायर की भूमिका को उजागर करने के लिए ब्रिटिश राज के खिलाफ लड़ाई को दिखाएगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Solid man @akshaykumar release them ASAP#KesariChapter2 looks HUGE 👌 pic.twitter.com/jZFIjR0CD7
— Mayur (@Mayurkumar19921) March 27, 2025