बॉक्स ऑफिस: विक्की कौशल की 'छावा' का दबदबा बरकरार, अब इन फिल्मों से होगा सामना
क्या है खबर?
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'छावा' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 14 दिन पूरे हो गए हैं और यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है।
दूसरे सप्ताह में भी इस फिल्म का खुमार दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है। भारत में इस फिल्म का कारोबार तेजी से 400 करोड़ रुपये की ओर बढ़ रहा है।
आइए बताते हैं 'छावा' ने रिलीज के 14वें दिन कितने करोड़ रुपये कमाए।
कारोबार
'छावा' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क के मुताबिक, 'छावा' ने रिलीज के 14वें दिन यानी दूसरे गुरुवार को 12 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 398.25 करोड़ रुपये हो गया है।
इस फिल्म में महान छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दिखाया गया है। लक्ष्मण उतेकर फिल्म के निर्देशक हैं।
अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, विनीत कुमार, दिव्या दत्ता और डायना पेंटी जैसे सितारों ने भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है।
मुकाबला
बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों से हो रहा 'छावा' का सामना
पिछले एक सप्ताह से बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' का अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारों से सजी फिल्म 'मेरे हस्बैंड की बीवी' से हो रहा है। हालांकि, यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हो गई है।
उधर, आदर्श गौरव और विनीत कुमार सिंह की फिल्म 'सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव' आज यानी 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
इसके अलावा सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी' भी दर्शकों के बीच आ चुकी है।