Page Loader
अनुराग कश्यप भड़ककर बोले- मैंने मुंबई छोड़ी, फिल्ममेकिंग नहीं; शाहरुख खान से ज्यादा व्यस्त हूं मैं
अनुराग कश्यप फिल्ममेकिंग छोड़ने की खबरों पर भड़के (तस्वीर: एक्स/@filmylove)

अनुराग कश्यप भड़ककर बोले- मैंने मुंबई छोड़ी, फिल्ममेकिंग नहीं; शाहरुख खान से ज्यादा व्यस्त हूं मैं

Apr 18, 2025
03:57 pm

क्या है खबर?

निर्देशक अनुराग कश्यप अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। भले ही अपनी दो टूक बयानबाजी के चलते उन्हें लोगों से खरी-खोटी सुनने को मिली हो, लेकिन अनुराग अपने मन की बात कहने से हिचकते नहीं। मुद्दा फिर चाहे बॉलीवुड का हो या इससे बाहर का, वह बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। हाल ही में अनुराग उन अफवाहों पर भड़क उठे, जिनमें दावा किया जा रहा था कि अनुराग ने फिल्ममेकिंग से दूरी बना ली है।

पोस्ट

मैंने सिर्फ शहर छोड़ा, ना कि फिल्ममेकिंग

अनुराग ने सोशल मीडिया पर बेबाकी भरे अंदाज में लिखा, 'मैंने सिर्फ शहर बदला है, फिल्ममेकिंग नहीं छोड़ी। मैं उन सभी लोगों को बताना चाहता हूं, जो सोचते हैं कि मैं झल्ला गया हूं और चला गया हूं, मैं यहीं हूं। कहीं नहीं गया और शाहरुख खान से ज्यादा व्यस्त हूं। मुझे बिजी होना पड़ेगा, क्योंकि मैं उतना ज्यादा पैसा नहीं कमाता। मेरे पास साल 2028 तक कोई डेट नहीं है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए अनुराग का पोस्ट

काम

एक दिन में 3 प्रोजेक्ट ठुकरा रहे अनुराग

अनुराग लिखते हैं, 'मेरे पास 5 फिल्में हैं, जिनमें से 3 शायद इस साल आएं और 2 अगले साल। काम बहुत है। मैं इतना व्यस्त हूं कि मुझे एक ही दिन में 3 प्रोजेक्ट को ना कहना पड़ रहा है।' बाकी इसके बाद भी अनुराग ने एक लाइन लिखी है, लेकिन उसे हम यहां लिख नहीं सकते। कुल मिलाकर जो लोग बोल रहे थे कि अनुराग ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी है, उन्हें निर्देशक ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

ऐलान

...जब अनुराग ने कही मुंबई छोड़ने की बात

अनुराग ने इससे पहले कहा था, "मैंने मुंबई शहर छोड़ दिया है। मैं इस इंडस्ट्री के जहरीले माहौल और लोगों से दूर रहना चाहता हूं। कोई भी शहर सिर्फ इमारतों का ढांचा नहीं होता। शहर बनता है लोगों से और इस शहर में लोग आपको नीचे धकेलने में लगे हुए हैं। फिल्म शुरू नहीं होती कि लोग सोचते हैं कि इसे बेचेंगे कैसे? रचनात्मकता की बात कोई कर ही नहीं रहा है। फिल्म बनाने का आनंद अब यहां नहीं आता।"

आगामी फिल्म

इस फिल्म में अभिनय करते दिखेंगे अनुराग

अनुराग ने बॉलीवुड छोड़ने की बात की तो लोग कयास लगाने लगे कि वह फिल्ममेकिंग को टाटा कह रहे हैं। खैर, मुंबई से दूर जाने के बावजूद अनुराग न सिर्फ निर्देशन में सक्रिय हैं, बल्कि अभिनय में भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। वह जल्द ही एक्शन-ड्रामा फिल्म 'डकैत' में इंस्पेक्टर स्वामी के किरदार में दिखेंगे। इसमें मृणाल ठाकुर और आदिवी शेष भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। विजय सेतुपति की फिल्म 'महाराजा' में अनुराग की बड़ी तारीफ हुई थी।