विक्की कौशल की 'छावा' बनी साल की पहली 400 करोड़ी फिल्म, 15वें दिन किया ये कमाल
क्या है खबर?
अभिनेता विक्की कौशल इन दिनों छाए हुए हैं। जब से उनकी फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में आई है, यह आए दिन नए रिकॉर्ड बना रही है।
फिल्म को रिलीज हुए 2 हफ्ते हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर इसका तूफान थम नहीं रहा है।
अपनी रिलीज के 15वें दिन भी 'छावा' ने टिकट खिड़की पर कमाल कर दिया और साल की पहली 400 करोड़ी फिल्म बनकर एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
आइए फिल्म का कुल कारोबार जान लें।
कमाई
'छावा' ने 15वें दिन रचा इतिहास
'छावा' रिलीज के तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और इसी के साथ इसने एक और बड़ा मील का पत्थर भी पार कर लिया है।
दरअसल 'छावा' ने दूसरे शुक्रवार यानी 15वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
इस फिल्म ने रिलीज के 15 दिनों में 412 करोड़ से ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया है। दरअसल 'छावा' 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली साल 2025 की पहली फिल्म बन गई है।
कारोबार
भारत में कमाई 412 करोड़ रुपये के पार
'छावा' ने 31 करोड़ रुपये से खाता खोला था इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 219.25 करोड़ रुपये रहा था, वहीं दूसरे हफ्ते में 'छावा' ने 180.25 करोड़ की कमाई की।
अब इसकी रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं।
सैकनिल्क के मुताबिक 'छावा' ने रिलीज के 15वें दिन 13 करोड़ रुपये का कारोबार कि है. इसी के साथ 'छावा' की 15 दिनों की कुल कमाई अब 412.50 करोड़ रुपये हो गई है।
फिल्म
विक्की के करियर की सबसे कमाऊ फिल्म
'छावा'साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म बन गई है, वहीं यह विक्की के करियर की अब तक की सबसे कमाऊ फिल्म भी बन चुकी है, जबकि पहले उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' सबसे ऊपर थी।
'छावा' में विक्की के अलावा अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, रश्मिका मंदाना, डायना पेंटी, विनीत कुमार सिंह जैसे सितारे भी अहम किरदारों में हैं।
लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में आई थी।
क्रेजी
पहले ही दिन लाखों में सिमटी 'क्रेजी'
सोहम शाह ने अपनी 2018 की फिल्म 'तुम्बाड' के बाद खुद को एक बहुत प्रतिभाशाली अभिनेताओं की सूची में शामिल कर लिया है।
उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'क्रेजी' को दर्शकों और समीक्षकों से अच्छे रिव्यू मिले थे, लेकिन 'क्रेजी' के शुरुआती दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। फिल्म बीते शुक्रवार यानी 28 फरवरी को रिलीज हुई है।
सैकनिल्क के मुताबिक 'क्रेजी' ने पहले दिन महज 90 लाख रुपये की कमाई की है।