
'छावा' समेत इन फिल्मों ने सबसे तेज कमाए 400 करोड़ रुपये, एक तो सब पर भारी
क्या है खबर?
विक्की कौशल की 'छावा' का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है। 2 हफ्तों से टिकट खिड़की पर राज कर रही यह फिल्म कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है।
15वें दिन फिर फिल्म ने इतिहास रच दिया और यह साल 2025 की पहली 400 करोड़ी फिल्म बन गई। यह भारत में 412.50 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
आइए इसी बीच आपको सबसे तेज 400 करोड़ कमाने वाली फिल्मों के बारे में बताते हैं।
#1
'पुष्पा 2'
इस फेहरिस्त में पहला नाम 'पुष्पा 2: द रूल' का है, जिसने पिछले खूब तहलका मचाया और यह भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी।
इस फिल्म ने भारत में महज 8 दिन में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया था। फिल्म ने अपने आठवें दिन 425.6 करोड़ रुपये की कमाई के साथ इस क्लब में एंट्री की थी।
अल्लू अर्जुन की इस फिल्म का आनंद आप अमेजन प्राइम वीडियो पर ले सकते हैं।
#2 और #3
'जवान' और 'एनिमल'
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' ने 400 करोड़ रुपये की क्लब में एंट्री 11वें दिन में ली थी। इसने 11वें दिन में ही 430.44 करोड़ रुपये कमा लिए थे। साउथ की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा ने भी इसके जरिए बॉलीवुड में एंट्री की थी। नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर आप यह फिल्म देख सकते हैं।
उधर नेटफ्लिक्स पर मौजूद रणबीर कपूर की 'एनिमल' भी 11वें दिन ही 401.49 करोड़ रुपये की कमाई के साथ सबसे तेज 400 करोड़ी फिल्म बन गई थी।
#4, #5 और #6
'पठान', 'स्त्री 2' और 'गदर 2'
शाहरुख की 'पठान' 12वें दिन 400 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई थी। इसने 414.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म मौजूद है।
दूसरी ओर राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' ने 402.8 करोड़ तो सनी देओल की 'गदर 2' ने 400.7 करोड़ की कमाई के साथ 12वें दिन में 400 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री ली थी।
'स्त्री 2' अमेजन प्राइम वीडियो तो 'गदर 2' ZEE5 पर देखी जा सकती है।
#7 और #8
'छावा' और 'बाहबुली 2: द कन्क्लूजन'
विक्की कौशल की 'छावा' अपनी रिलीज के 15वें दिन 412.50 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 400 करोड़ी फिल्म बन चुकी है, वहीं इससे पहले प्रभास की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'बाहुबली 2' ने भी 15 दिन में इस आंकड़े को हासिल कर लिया था। हालांकि, 15वें दिन 'बाहुबली 2' ने 400.3 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
सिनेमाघरों के बाद 'छावा' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, वहीं 'बाहुबली 2' को आप जियो हॉटस्टार, यूट्यूब और सोनी लिव पर देख सकते हैं।