'तारक मेहता...' के पुराने 'टप्पू' भव्या गांधी के पिता का कोरोना से निधन
देशभर में कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मनोरंजन जगत से भी आए दिन दुखद समाचार सामने आ रहे हैं। टीवी और फिल्मों के कई सितारे इससे बच नहीं सके हैं। अब धारावाहिक 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के पुराने टप्पू भव्या गांधी के पिता भी इस दुनिया से चल बसे हैं। बीते कई दिनों से वह कोरोना संक्रमण से जूझ रहे थे और आखिरकार इससे जंग हार गए। आइए जानते हैं पूरी खबर।
बीते 10 दिनों से वेंटिलेटर पर थे भव्या के पिता
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक भव्या गांधी के पिता अस्पताल में भर्ती थे और बीते 10 दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे। उनके शरीर में अचानक ऑक्सीजन का स्तर गिर गया था, जिसकी वजह से मंगलवार को उनका निधन हो गया। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। जैसे ही यह खबर भव्या के फैंस को मिली तो वे उनका ढांढस बंधाने लगे। हालांकि, अभी इस खबर पर भव्या की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
अपने पिता के बेहद करीब थे भव्या
भव्या अपने पिता विनोद गांधी से काफी जुड़े हुए थे। वह उनके बेहद करीब थे और सोशल मीडिया पर अक्सर पिता के साथ अपनी तस्वीरें साझा करते थे। फादर्स डे के मौके पर भी उन्होंने अपने पिता के साथ एक ब्लैक एंड तस्वीर साझा की थी, जिसमें दोनों एक-दूसरे को निहार रहे थे। ऐसे में भव्या के लिए बेशक यह समय काफी मुश्किल है। बता दें कि विनोद गांधी कंस्ट्रक्शन के बिजनेस में थे।
यहां देखें पिता के साथ भव्या की तस्वीर
नौ साल तक 'तारक मेहता...' से जुड़े रहे थे भव्या
भव्या इन दिनों टीवी से दूर गुजराती फिल्मों में काम कर रहे हैं। उन्होंने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में टिपेंद्र लाल गड़ा उर्फ टप्पू का किरदार निभाया था और चार साल पहले इस शो को अलविदा कह दिया था। भव्या नौ साल बाद शो से इसलिए बाहर हो गए क्योंकि वह कुछ अलग करना चाहते थे। 'तारक मेहता..' में अपने सह-कलाकारों के साथ भव्या के अब भी काफी अच्छे संबंध हैं।
देश में कैसे हैं कोरोना के ताजा हालात
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3,48,421 नए मामले सामने आए और 4,205 मरीजों की मौत हुई। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,33,40,938 हो गई है और 2,54,197 लोगों को इस खतरनाक वायरस के कारण अपनी जान गंवानी पड़ी है। देश में कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 51,79,929 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है और 77,191 लोगों की मौत हुई है।