दिल्ली: सरोज अस्पताल में 86 डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मी हुए कोरोना संक्रमित, एक की मौत
क्या है खबर?
दिल्ली का सरोज सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल कोरोना वायरस संक्रमण का बड़ा केंद्र बनकर उभरा है और यहां पिछले कुछ समय में 86 डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमित पाया जा चुका है।
यही नहीं, अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर को कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ी है।
अन्य अस्पतालों में भी स्टाफ के संक्रमित होने के मामले सामने आए हैं और केवल चार अस्पतालों में पिछले एक महीने में 317 स्वास्थ्यकर्मियों को संक्रमित पाया जा चुका है।
रिपोर्ट
27 साल से अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे मृत डॉक्टर
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, रोहिणी स्थित सरोज अस्पताल में जो 86 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए गए हैं, उनमें डॉक्टर, नर्स, वार्ड बॉय और अन्य कर्मचारी शामिल हैं।
वहीं 27 साल से अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे सर्जन डॉ एके रावत को संक्रमण से अपनी जान गंवानी पड़ी है। वह 58 साल के थे।
संक्रमित पाए गए स्टाफ में से 12 अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं, वहीं बाकी स्टाफ घर पर ही क्वारंटाइन हैं।
जज्बा
नहीं टूटा अस्पताल का हौंसला, लगातार बढ़ाए जा रहे ऑक्सीजन बेड
हालांकि कोरोना वायरस का यह प्रकोप भी अस्पताल के हौंसले को तोड़ नहीं पाया है और वे अभी भी जी-जान से काम पर लगे हुए हैं। अस्पताल ने अपने स्टाफ को दो टीमों में बांट दिया है। इनमें से एक टीम काम करेगी और दूसरी टीम घर पर आइसोलेट रहेगी।
अस्पताल ने अपने यहां उपलब्ध ऑक्सीजन बेडों की संख्या भी 140 से बढ़ाकर 150 कर दी है और उसकी योजना इन्हें 170 तक ले जाने की है।
अन्य अस्पताल
इन अस्पतालों में भी बड़ी संख्या में स्टाफ हुआ संक्रमित
अन्य अस्पतालों की बात करें तो दक्षिण दिल्ली स्थित बत्रा अस्पताल में 20 डॉक्टरों और 15-20 पैरामेडिकल स्टाफ को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जा चुका है।
अस्पताल में 1 मई को ऑक्सीजन खत्म होने के बाद 11 मरीजों की मौत भी हो गई थी जिसमें उसके गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ आरके हिमथानी भी शामिल थे।
इसी तरह इंडियन स्पाइनल इंजरीज सेंटर में 100 से अधिक और कड़कड़डूमा के शांति मुकुंद अस्पताल में 90 स्वास्थ्यकर्मी संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना का कहर
दिल्ली में क्या है महामारी की स्थिति?
दिल्ली इस समय कोरोना संक्रमण की चौथी और सबसे भीषण लहर का सामना कर रही है जिसमें एक दिन में 28,000 नए मामले तक सामने आ चुके हैं।
बीते दिन शहर में 13,336 लोगों को कोरोना संक्रमित पाया गया है और 273 लोगों की मौत हुई। कम टेस्ट के कारण संक्रमितों की संख्या में ये गिरावट आई है।
दिल्ली में अभी तक कुल 13,23,567 लोगों को संक्रमित पाया जा चुका है, वहीं 19,344 मरीजों की मौत हुई है।
लॉकडाउन
दिल्ली में 17 मई तक लॉकडाउन लागू
कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है और कल इसे एक और हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि शहर में 17 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लागू रहेगा।
इस बार पाबंदियों को भी कड़ा किया गया है और मेट्रो ट्रेनों को भी पूरी तरह बंद कर दिया गया है। शादियां भी केवल घर या कोर्ट रूम में हो सकेंगी।