
हे मां माताजी! दिशा वकानी के बाद अब इस अभिनेत्री ने 'तारक मेहता' को कहा बाय
क्या है खबर?
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स को एक और झटका लगने वाला है।
पिछले साल शो में डॉक्टर हाथी का किरदार निभाने वाले कवि कुमार आजाद का निधन हो गया था तो कुछ दिन पहले शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी ने शो को बाय बोल दिया था।
अब खबरें हैं कि शो में सोनू का किरदार निभाने वालीं निधि भानुशाली ने 'तारक मेहता' को छोड़ने का फैसला कर लिया है।
कारण
पढ़ाई पर नहीं कर पा रही फोकस
खबरों के मुताबिक, 19 वर्षीय निधि ने पढ़ाई की वजह से शो को छोड़ने का फैसला किया है।
निधि, ग्रेजुएशन कर रही हैं। वह शो के चलते पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहीं हैं। ऐसे में निधि पूरा ध्यान पढ़ाई पर देना चाहती हैं।
शो के मेकर्स कोशिश कर रहे थे कि शूटिंग का समय ऐसा रखा जाए कि निधि की पढ़ाई में रुकावट न हो, लेकिन निधि के लिए दोनों को बैलेंस कर पाना मुश्किल हो रहा था।
कहानी
2012 में बनीं थीं शो का हिस्सा
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की टीम अब कहानी को इस तरह प्लान कर रही है, जिसमें शो के बच्चे आगे की पढ़ाई के लिए विदेश जाते दिखाए जाएंगे और इसी कहानी से निधि यानी सोनू शो से बाहर होंगी।
बता दें कि निधि पिछले सात साल से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का हिस्सा थीं। इस शो से वह साल 2012 में जुड़ी थीं।
निधि के पहले सोनू का किरदार झील मेहता निभाती थीं।
दया बेन
आखिरी बार 2017 में शो में दिखीं थीं दिशा
गौरतलब है कि निधि के पहले दिशा वकानी ने 'तारक मेहता' छोड़ दिया था।
दिशा ने सितंबर, 2017 में आखिरी बार शो के लिए शूट किया था। उसके बाद वह मैटरनिटी लीव पर चली गईं थीं। वापसी के लिए दिशा ने कई शर्तें रखी थीं।
दिशा अपने शूटिंग शेड्यूल में कुछ बदलाव चाहतीं थीं। इसके अलावा दिशा ने अपनी फीस बढ़ाने की भी मांग की थी।
कई महीनों तक चली बातचीत के बाद दिशा ने शो छोड़ दिया।
जानकारी
दिशा के शो छोड़ने की खबरों ने मचाया बवाल
महज एक हफ्ते पहले दिशा के शो छोड़ने की खबरों ने ट्विटर पर बवाल मचा दिया था। दर्शक, दिशा की वापसी की मांग कर रहे हैं। ऐसे में इस निराशाजनक खबर पर फैन्स किस तरह की प्रतिक्रिया देंगे, देखना दिलचस्प होगा।