इंतजार खत्म! 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जल्द होगी दयाबेन की वापसी
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो के फैन्स के लिए एक ऐसी खबर है जिसे पढ़कर आप खुशी से झूम उठेंगे और गरबा करने लगेंगे। जानकारी के मुताबिक लंबे इंतजार के बाद दयाबेन मतलब दिशा वकानी शो में वापसी करने जा रही हैं। खबर की पुष्टि शो के नैरेटर शैलेश लोढ़ा ने की है। इसके पहले काफी बार दिशा के लौटने की खबरें आ चुकी हैं, लेकिन हर बार निराशा हाथ लगी है।
शैलेश ने कहा, शो में जरूर लौटेंगी दिशा
हाल ही में एक अवॉर्ड शो में शैलेश से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिशा की वापसी को लेकर सवाल किया गया, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वह शो में जरूर लौटेंगी। आगे उन्होंने कहा कि 'धैर्य का फल दया होता है।' शैलेष की इस बात से कंफर्म हो गया है कि शो में जल्द ही लोगों को दिशा वकानी वापस से दयाबेन का किरदार निभाते दिखाई देने वाली हैं।
शो के मेकर्स ने दिया था 30 दिन का नोटिस
इसके पहले शो के मेकर्स द्वारा दिशा को शो में बने रहने के लिए सिर्फ 30 दिन के भीतर फैसला लेने का अल्टीमेटम दिया गया है। नोटिस में दिशा को शो वापसी में तय सीमा दी गई थी।
आखिरी बार 2017 में शो में दिखीं थीं दिशा
बता दें कि दिशा ने सितंबर, 2017 में आखिरी बार शो के लिए शूट किया था। उसके बाद वह मैटरनिटी लीव पर चली गईं थीं। पहले कहा जा रहा था कि छह महीने के ब्रेक के बाद वह शो में लौट आएंगी। वहीं, कुछ समय पहले शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था कि दिशा की बेटी अभी बहुत छोटी है, इसलिए उनके लिए शूट करना थोड़ा मुश्किल है।
शो में न लौटने के ये बताए जा रहे कारण
कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया कि बच्ची की देखभाल की वजह से दिशा शो में नहीं लौट पा रही हैं। इस तरह की भी ख़बरें आई थीं कि दिशा के पति मयूर ने कहा कि जनवरी से दिशा और प्रोड्यूसर में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दिशा के पति चाहते रहे हैं कि दिशा सिर्फ 4 घंटे शूट करें और महीने में 15 दिन ही काम करें। इसके अलावा दिशा ने अपनी फीस बढ़ाने की भी मांग की थी।
जल्द शो में लौटेंगी दिशा
इस खबर के बाद ये तो तय है कि दिशा शो में वापस लौटने वाली हैं। दिशा कब से शो में वापस दिखाई देंगी ये देखने वाली बात होगी।