'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नहीं दिखेंगी दयाबेन बनीं दिशा वकानी, छोड़ दिया शो
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स के लिए एक बुरी ख़बर है, जिसे सुनकर यकीनन लोगों के मुंह से निकलेगा 'हे राम माता जी।' दरअसल, शो में दया बेन का किरदार निभाने वालीं दिशा वकानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को बाय बोल दिया है। कहा जा रहा है शो के निर्माता दिशा की शर्तों को मानने में विफल रहे, जिसके बाद उन्होंने शो को छोड़ने का फैसला किया है।
आखिरी बार 2017 में शो में दिखीं थीं दिशा
बता दें कि दिशा ने सितंबर, 2017 में आखिरी बार शो के लिए शूट किया था। उसके बाद वह मैटरनिटी लीव पर चली गईं थीं। पहले कहा जा रहा था कि छह महीने के ब्रेक के बाद वह शो में लौट आएंगी। हालांकि उनके लौटने की ख़बरें हमेशा से ही संदेहपूर्ण थी। वहीं, कुछ समय पहले शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने कहा था कि दिशा की बेटी अभी बहुत छोटी है, इसलिए उनके लिए शूट करना थोड़ा मुश्किल है।
वापसी के लिए रखी थी कुछ शर्तें
दिशा से जुड़े करीबी सूत्र का कहना है कि वह अपने शूटिंग शेड्यूल में कुछ बदलाव चाहतीं थीं। उन्होंने अपनी बच्ची की देखभाल के चलते कुछ शर्ते रखीं थीं। इसके अलावा दिशा ने अपनी फीस बढ़ाने की भी मांग की थी। पहले उन्हें प्रति एपिसोड Rs. 1.25 लाख दिया जाता था, जिसे बढ़ाकर उन्होंने Rs. 1.50 लाख की मांग की थी। कई महीनों तक चली बातचीत के बाद दिशा ने शो को छोड़ने का फैसला कर लिया है।
प्रोड्यूसर पहले ही कर चुके थे इशारा
शो के प्रोड्यूसर दिशा के 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के छोड़ने का इशारा पहले ही कर चुके थे। उन्होंने कहा था, 'दिशा के शो छोड़ने की ख़बर की सच्चाई पर मैं कुछ नहीं कह सकता। शायद यह सही भी हो, फिलहाल मुझे उनके अंतिम निर्णय की कोई जानकारी नहीं है। मेरी टीम उनसे बात कर रही है।' बता दें कि दिशा के शो छोड़ने की ख़बर की जानकारी 'तारक मेहता के उल्टा चश्मा' की कास्ट को नहीं है।
जिया माणिक होंगी नई 'दयाबेन'
फिलहाल दिशा ने शो छोड़ने की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन ये खबर उनके फैन्स को निश्चित तौर पर निराश करेगी। शो में 'दयाबेन' की कमी दर्शकों को काफी खलने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो के मेकर्स दिशा की जगह नए कलाकार को ढूंढ रहे हैं। इसके लिए 'साथ निभाना साथिया' फेम जिया माणिक से बात की गई है। वहीं जब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आता, तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है।