
सनी देओल की 'बॉर्डर 2' से जुड़े दिलजीत दोसांझ, निमाताओं ने वीडियो साझा कर किया स्वागत
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही थीं कि सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' में गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ की एंट्री हो गई है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई थी।
अब आखिरकार इस खबर पर निर्माताओं ने मोहर लगा दी है। दरअसल, वरुण धवन के बाद दिलजीत फिल्म 'बॉर्डर 2' से जुड़ गए हैं।
निर्माताओं ने हाल ही में एक वीडियो साझा कर उनका टीम में स्वागत किया है।
बॉर्डर 2
23 जनवरी, 2026 को रिलीज होगी फिल्म
निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर जो वीडियो साझा किया है, उसके बैकग्राउंड में दिलजीत की आवाज सुनने को मिल रही है। वीडियो में वह कहते हैं, "इस देश की तरफ उठने वाली हर नजर झुक जाती है खौफ से, इन सरहदों पर जब गुरु के पास पहरा देते हैं।"
'बॉर्डर 2' में दिलजीत जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे। यह फिल्म 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
अनुराग सिंह ने 'बॉर्डर 2' के निर्देशन की कमान संभाली है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
DILJIT DOSANJH JOINS SUNNY DEOL - VARUN DHAWAN IN ‘BORDER 2’… 23 JAN 2026 [*REPUBLIC DAY* WEEKEND] RELEASE... #DiljitDosanjh will enact a pivotal role in #India’s biggest war film #Border2.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 6, 2024
Co-starring #SunnyDeol and #VarunDhawan, the film is directed by #AnuragSingh.
Produced… pic.twitter.com/Dx73J8eiQ1