शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान लंबे समय बाद आए साथ, आपने देखा ये वीडियो?
क्या है खबर?
बीती रात अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान और निर्माता बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की फिल्म 'लवयापा' की विशेष स्क्रीनिंग हुई, जिसमें बॉलीवुड की दिग्गज हस्तियों ने शिकरत की।
इस दौरान तीनों खान (आमिर, सलमान खान और शाहरुख खान) भी साथ नजर आए। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आमिर खान ने शाहरुख और सलमान का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
तीनों खानों को आखिरी बार अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में देखा गया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए सलमान और आमिर का वीडियो
#LastNight : Dashing MegaStar Salman Khan appeared together with Aamir Khan & His son Junaid Khan and daughter IRA Khan in the screening of film Loveyapa.🥰🔥 #SalmanKhan #AamirKhan #SalmanKhan𓃵 #IraKhan #JunaidKhan #Loveyapa #Sikandar pic.twitter.com/eGB2eBZtPc
— SalmanKhanFC-Rajasthan (@SalmanKhanFCRaj) February 6, 2025
वीडियो
आमिर ने शाहरुख का लगाया गले
सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें आमिर अपने करीबी दोस्त शाहरुख का जोरदार स्वागत करते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान किंग खान ने अभिनेता के गाल पर किस भी किया। उन्होंने आमिर के बेटे जुनैद से भी मुलाकात की और 'लवयापा' के लिए शुभकामनाएं दीं।
एक अन्य वीडियो में आमिर, सलमान के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने आइरा खान, नुपुर शिखरे और जुनैद से भी मुलाकात की।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Shah Rukh Khan Came to Support Amir Khan 's Son 🔥💥
— POSITIVE FAN (@imashishsrrk) February 5, 2025
Looking Absolutely Handsome 😍😍 pic.twitter.com/ZLRTTK4XcB