अरिजीत सिंह के साथ स्कूटर की सवारी करते दिखे एड शीरन, वीडियो हो रहा वायरल
क्या है खबर?
दुनियाभर में मशहूर ब्रिटिश गायक एड शीरन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें जाने-माने गायक अरिजीत सिंह के साथ स्कूटर की सवारी का आनंद लेते हुए देखा जा सतता है।
अरिजीत ने शीरन को अपने गृहनगर जियागंज (मुर्शिदाबाद, पश्चिम बंगाल) में स्कूटर की सवारी कराई।
शीरन ने अपनी सुरक्षा टीम को छोड़कर अरिजीत के साथ स्कूटर की सवारी का लुत्फ़ उठाया। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ अच्छा समय गुजारा।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Ed Sheeran comes to Arijit Singh's hometown, and Arijit drives him through the streets of Jiaganj pic.twitter.com/K4nqZvout1
— chittaranjan. (@i_CHITTARANJAN1) February 10, 2025
शीरन
'मैथमेटिक्स टूर' को लेकर चर्चा में हैं शीरन
शीरन काफी समय से अपने 'मैथमेटिक्स टूर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस समय वह भारत में हैं और अलग-अलग शहरों में धमला मचा रहे हैं।
हाल ही में शीरन नें चेन्नई में अपना कॉन्सर्ट किया, जहां उन्होंने जाने-माने संगीतकार एआर रहमान के साथ 'शेप ऑफ यू' और 'उर्वसी उर्वसी' का मैशअप गाया और प्रशंसकों को चौंका दिया।
बता दें शीरन 12 फरवरी को शिलांग और 15 फरवरी को दिल्ली से कॉन्सर्ट से अपना भारत दौरा समाप्त करेंगे।