एड शीरन ने शिल्पा राव संग गाया 'देवरा' का गाना 'चुट्टामल्ले', जूनियर एनटीआर ने दी प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
अमेरिकी गायक एड शीरन काफी समय से अपने 'मैथमेटिक्स टूर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस समय वह भारत में हैं और अलग-अलग शहरों में धमला मचा रहे हैं।
बीते दिन शीरन ने बेंगलुरु में अपना कॉन्सर्ट किया और प्रशंसकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
इस दौरान मंच पर शीरन के साथ जानी-मानी गायिका शिल्पा राव भी दिखीं। दोनों ने साथ में जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' का गाना 'चुट्टामल्ले' गाना और प्रशंसकों को चौंका दिया।
वीडियो
संगीत की कोई सीमा नहीं है- एनटीआर
शीरन और शिल्पा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों को 'चुट्टामल्ले' गाना गाते हुए देखा जा सकता है।
एनटीआर ने इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'संगीत की कोई सीमा नहीं है और आपने इसे फिर से साबित कर दिया एड शीरन। आपको तेलुगु में 'चुट्टामल्ले' गाते हुए सुनना सच में खास है।"
बता दें कि इस कॉन्सर्ट से पहले शीरन ने शिल्पा से मुलाकात की थी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Artists always spread love. And it was absolutely that tonight. @edsheeran you are coolness personified. Thank you for the love and warmth. Much love ❤️. pic.twitter.com/lJgQ3lB4Kz
— Shilpa Rao (@shilparao11) February 9, 2025