Page Loader
सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब आएगा ट्रेलर
फिल्म 'धड़क 2' का नया पोस्टर कैसा लगा? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@karanjohar)

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी की 'धड़क 2' का नया पोस्टर जारी, जानिए कब आएगा ट्रेलर

Jul 09, 2025
11:32 am

क्या है खबर?

शाजिया इकबाल के निर्देशन में बन रही फिल्म 'धड़क 2' का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसमें पहली बार तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी नजर आएगी। अब निर्माताओं ने 'धड़क 2' का नया पोस्टर साझा किया है, जिसमें तृप्ति और सिद्धांत की बेहतरीन केमिस्ट्री दिख रही है। आइए जानें 'धड़क 2' का ट्रेलर कब रिलीज होगा।

धड़क 2

1 अगस्त को रिलीज होगी फिल्म

'धड़क 2' का ट्रेलर इस शुक्रवार यानी 11 जुलाई को रिलीज होगा, वहीं यह फिल्म 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'दो दिल, एक धड़क।' करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं। 'धड़क 2' साल 2018 में आई फिल्म 'धड़क' का सीक्वल है, जिसके जरिए जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर बॉलीवुड में अपना करियर शुरू किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 110.11 करोड़ रुपये कमाए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर