
ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चेप्टर 1' की पहली झलक आई सामने, टीजर भी जारी
क्या है खबर?
निर्माता-निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' 2022 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक थी।
इस फिल्म ने इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर कई कीर्तिमान स्थापित किए थे और फिल्म को लोगों ने ऑस्कर तक का दावेदार बता दिया था।
'कांतारा' की सफलता के बाद ऋषभ ने 'कांतारा' के प्रीक्वल की घोषणा की थी।
अब 'कांतारा चेप्टर 1' की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें ऋषभ का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।
कांतारा 2
'कांतारा चेप्टर 1' का टीजर भी जारी
'कांतारा 2' की शानदार टीजर भी रिलीज हो चुका है, जिसकी कहानी 'कांतारा' से कहीं ज्यादा बेहतरीन लग रही है।
होम्बले फिल्म्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'कांतारा' की पहली झलक और टीजर साझा किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'परमात्मा की भूमि में कदम रखिए।'
यह फिल्म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
16 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'कांतारा' ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 450 करोड़ रुपये कमाए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
ट्विटर पोस्ट
'कांतारा चेप्टर 1' की पहली झलक आई सामने
Step into the land of the divine 🔥
— Hombale Films (@hombalefilms) November 27, 2023
Presenting #KantaraChapter1 First Look & #Kantara1Teaser in 7 languages❤️🔥
▶️ https://t.co/GFZnkCg4BZ#Kantara1FirstLook #Kantara @shetty_rishab @VKiragandur @hombalefilms @HombaleGroup @AJANEESHB @Banglan16034849 @KantaraFilm pic.twitter.com/2GmVyrdLFK