ऑस्कर 2023: 'कश्मीर फाइल्स' समेत रेस में शामिल हुई ये भारतीय फिल्में
'द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज' ने ऑस्कर 2023 के कई कैटेगरी में शामिल होने वाली फिल्मों के नाम घोषित कर दिए हैं। खास बात यह है कि इन कैटेगरीज में भारत की भी कई फिल्में शामिल हुई हैं। भारत की ऑफिशियल एंट्री 'द लास्ट शो' (छेल्लो शो) के अलावा इस लिस्ट में 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'द कश्मीर फाइल्स', 'इराविन निझाल', 'कंतारा' और 'RRR' का नाम भी शामिल कर लिया गया है।
ऑस्कर में भारत की नुमाइंदगी करेगी 'छेल्लो शो'
यूं तो 'ऑस्कर 2023' के लिए भारत की तरफ से 'फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया (FFI)' ने गुजराती फिल्म 'छेल्लो शो' को ही चुना था, लेकिन कई फिल्मों के प्रोडक्शन हाउस ने स्वतंत्र रूप से 'फॉर योर कंसिडरेशन' (FYC) श्रेणी में ऑस्कर 2023 के लिए अपनी दावेदारी भेजी थी। जिसके बाद ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा', संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी', विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' और एसएस राजामौली की 'RRR' रेस में शामिल हुईं।
मराठी फिल्में भी हुईं शॉर्टलिस्ट
इनके अलावा ऑस्कर 2023 के लिए कई अन्य फिल्मों भी शॉर्टलिस्ट हुई हैं, इसमें मराठी फिल्म 'मैं वसंतराव' और 'तुझसा साथी खाई ही', कन्नड़ फिल्म 'विक्रांत रोणा', तमिल फिल्म 'इराविन निझाल' और आर माधवन की फिल्म 'रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट' का नाम शामिल है। वहीं शौनक सेन की डॉक्यूमेंट्री 'ऑल दैट ब्रीथ्स' और कार्तिकी गोंस्लेव्स की डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को भी ऑस्कर 2023 के लिए लिस्ट में शामिल किया गया है।
दो श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट हुई 'कांतारा'
ऋषभ की फिल्म 'कांतारा' दो श्रेणियों- 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म' और 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' में शामिल हुई है। निर्देशक और अभिनेता ऋषभ ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा, 'हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 'कांतारा' ऑस्कर की दो श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट हुई है! उन सभी का दिल से शुक्रिया जिन्होंने हमारा साथ दिया। अब इस फिल्म के ऑस्कर में चमकने का इंतजार है।'
विवेक अग्निहोत्री ने भी किया ट्वीट
विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा, 'द एकेडमी की पहली लिस्ट में 'द कश्मीर फाइल्स' को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। मैं सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय सिनेमा के लिए यह एक महान वर्ष साबित हो रहा है।' बता दें, फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में अभिनय करने वाले अभिनेता अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार और पल्लवी जोशी बेस्ट एक्टर की श्रेणी में शामिल हुए हैं।
ऑस्कर 2023 के लिए कैसे होगा चयन?
मतदान के लिए पात्र सभी 9,579 सदस्य गुरुवार यानी 12 जनवरी को सुबह 9:00 बजे पीएसटी (भारत के हिसाब से रात 10:30 बजे) से वोट देना शुरू कर सकेंगे और 17 जनवरी शाम 5:00 बजे पीएसटी (भारत के हिसाब से 18 जनवरी को सुबह 6:30 बजे) मतदान समाप्त हो जाएगा। इन वोट्स की आधिकारिक गणना के बाद 24 जनवरी को ऑस्कर अवॉर्ड के विजेताओं की घोषणा की जाएगी और वहीं 12 मार्च को समारोह में पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें, पिछले 94 साल से बेस्ट पिक्चर को ऑस्कर अवॉर्ड दिया जा रहा हैं। इस परंपरा की शुरुआत 1929 में हुई थी, हालांकि भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री साल 1957 से आनी शुरू हुई थी।