आशुतोष गोवारिकर ने ऋषभ शेट्टी से मिलाया हाथ, पहली बार पैन इंडिया फिल्म में करेंगे काम
निर्माता-निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा' पिछले साल आई सबसे सफल फिल्मों में से एक थी। फिल्म को देशभर में प्यार मिला और हिंदी पट्टी में भी इसकी जमकर कमाई हुई थी। फिल्म की अभूतपूर्व सफलता के बाद ऋषभ ने 'कांतारा' के अगले भाग को जल्द ही सिनेमाघरों में लाने का ऐलान किया था। अब इस सबके बीच खबर आ रही है निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने एक पैन इंडिया फिल्म के लिए ऋषभ के साथ हाथ मिलाया है।
काफी समय से ऋषभ और आशुतोष के बीच चल रही थी बातचीत
पिंकविला के अनुसार, आशुतोष और ऋषभ के बीच पिछले कुछ समय से इस फिल्म को लेकर बातचीत चल रही थी और अब चीजें अमल में आ गई हैं। सूत्र के मुताबिक, आशुतोष एक ऐसे विषय पर काम कर रहे हैं, जिसके लिए ऋषभ सबसे उपयुक्त हैं। पिछले कुछ महीनों में दोनों कई बार मिले भी हैं। खुद एक लेखक होने के नाते ऋषभ ने स्क्रिप्ट पर आशुतोष संग काम किया। दोनों पहली बार साथ काम करने के लिए तैयार हैं।
'कांतारा' पर निर्भर करेगा इस पैन इंडिया फिल्म का शेड्यूल
सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार, बिना शीर्षक वाली यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी। इसकी स्क्रिप्ट पर मुहर लग गई है और आशुतोष आने वाले दो महीनों में फिल्म के प्री-प्रोडक्शन पर काम शुरू करेंगे। कहा जा रहा है कि 2024 के मध्य तक फिल्म शुरू होगी, तब तक ऋषभ 'कांतारा' की दूसरी किस्त का काम पूरा कर लेंगे। इस पैन इंडिया फिल्म की शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन 'कांतारा 2' के शेड्यूल पर निर्भर करेगा।
'कांतारा' को मिली थी बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता
16 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'कांतारा' ने कई कीर्तिमान स्थापित किए थे। ऋषभ द्वारा निर्देशित, लिखित और अभिनीत इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 450 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ऐसे में अब दर्शकों को इसके प्रीक्वल का बेसब्री से इंतजार हैं, जो 2024 के अंत में सिनेमाघरों में दस्तक देगा। मालूम हो कि 'कांतारा' नेटफ्लिक्स पर हिंदी में और तमिल, तेलुगु, मलयालम में अमेजन प्राइम वीडियो पर देखी जा सकती है।
बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं ऋषभ-आशुतोष
आशुतोष ने अभी तक के अपने करियर में 'लगान', 'स्वदेस', 'जोधा अकबर' जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन किया है। ऋषभ कन्नड़ फिल्म उद्योग की जानी-मानी हस्ती हैं, जिनकी झोली में 'कांतारा',' रिकी', 'बेल बॉटम' और 'अवने श्रीमन नारायण' जैसी फिल्में हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ऋषभ 'कांतारा' के प्रीक्वल की शूटिंग जल्द शुरू करने वाले हैं। फिल्म का दूसरा भाग भी ऋषभ और प्रोडक्शन कंपनी होम्बेल फिल्म्स के लिए खास है और वे इसमें कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
प्रीक्वल उसे कहते हैं, जब किसी हिट फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाते हुए उसका सीक्वल बनाने पर विचार किया जाता है। जब निर्माता को लगता है कि इस फिल्म से पहले की कहानी दर्शकों को सुनाई जा सकती है तो प्रीक्वल बनाया जाता है।