Page Loader
अनुराग कश्यप की अगली फिल्म की हीरोइन बनीं नुसरत भरूचा, बोलीं- सच हुआ सपना
नुसरत भरूचा ने मिलाया अनुराग कश्यप से हाथ (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@nushrrattbharuccha)

अनुराग कश्यप की अगली फिल्म की हीरोइन बनीं नुसरत भरूचा, बोलीं- सच हुआ सपना

Jan 27, 2025
07:37 pm

क्या है खबर?

अभिनत्री नुसरत भरूचा अब तक कई फिल्मों में अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकी हैं। 'छोरी' से लेकर 'जनहित में जारी' और 'अकेली' जैसी फिल्मों में काम कर नुसरत ने यह साबित कर दिया कि वह फिल्म को अपने दम पर ढोने का माद्दा रखती हैं। अब नुसरत बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म में काम करने वाली हैं। इसकी घोषणा उन्होंने सोशल मीडिया पर उनके साथ अपनी तस्वीरें साझा कर की है।

तस्वीरें

नुसरत ने यूं किया फिल्म का ऐलान

नुसरत अब एक थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगी, जिसकी जानकारी खुद उन्होंने इंस्टाग्राम पर दी है। नुसरत ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें उनके साथ फिल्म के क्रिएटिव प्रोड्यूसर अनुराग, निर्देशक अक्षत अजय शर्मा और अभिनेता विशाल राणा नजर आ रहे हैं। कैप्शन में अभिनेत्री ने लिखा, मेरी अगली सस्पेंस थ्रिलर फिल्म! क्रिएटिव जीनियस अनुराग कश्यप के साथ। रोमांच से लबरेज। विशाल राणा और अक्षत अजय शर्मा के साथ मेरी यह फिल्म यादगार होने जा रही है।'

खुशी

सच हो गया नुसरत का ये सपना

इस पर नुसरत ने कहा, "अनुराग सर के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है। इस मनोरंजक थ्रिलर फिल्म में हम सभी कुछ ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं, जो आने वाले लंबे समय तक दर्शकों को याद रहे। मैं इस फिल्म के लिए विशाल राणा और लेखक-निर्देशक अक्षत अजय शर्मा के साथ काम करने के लिए बेहद उत्सुक हूं। इन तीनों के साथ यह मेरी पहली फिल्म है, लेकिन पहला हमेशा सबसे जादुई होता है।''

ट्विटर पोस्ट

अनुराग कश्यप की फिल्म में नुसरत भरूचा

बयान

क्या बाेले निर्माता-निर्देशक?

अनुराग बोले, "नुसरत एक बेहतरीन अभिनेत्री हैं, जिनके साथ मुझे कभी काम करने का मौका नहीं मिला। मुझे खुशी है कि अब हम साथ काम कर रहे हैं।" उधर निर्देशक बोले, "फिल्म की कहानी जबरदस्त है। यह एक कभी न भूलने वाला सिनेमाई अनुभव होने वाला है। मैं अनुराग, नुसरत और विशाल के साथ इस रोमांचक सफर की शुरुआत करने के लिए बेहद उत्साहित हं। थ्रिल और संस्पेंस से भरी यह फिल्म दर्शकों की कसौटी पर 100 फीसदी खरी उतरेगी।"

आगामी फिल्में

नुसरत की आने वाली दूसरी फिल्में

नुसरत की फिल्म 'छोरी दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और अब वह 'छोरी 2' लेकर आ रही हैं। बताया जा रहा है कि उनकी यह फिल्म पहले से भी ज्यादा डरावनी होगी। फिल्म से सामने आई नुसरत की झलक ने इसे लेकर दर्शकों की बेताबी और बढ़ा दी थी। इसके अलावा नुसरत के पास फिल्म 'बन टिक्की' है। इस फिल्म के निर्माता मनीष मल्होत्रा हैं और जीनत अमान इसके जरिए लंबे समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं।