'नागिन' की तैयारी में जुटीं श्रद्धा कपूर, निर्माता निखिल द्विवेदी ने दिया बड़ा अपडेट
क्या है खबर?
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को पिछली बार फिल्म 'स्त्री 2' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। यह साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है।
अब श्रद्धा के प्रशंसक बड़ी बेसब्री से उनकी नई फिल्म की राह देख रहे हैं। वह अपनी अगली फिल्म की तैयारी में जुट गई हैं, जिसका नाम 'नागिन: प्यार और बलिदान की एक महाकाव्य कहानी।'
निखिल द्विवेदी इस फिल्म के निर्माता हैं।
नागिन
बेहद अलग अंदाज में फिल्माई जाएगी 'नागिन'
निखिल ने मकर संक्रांति के खास मौके पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर 'नागिन' की स्क्रिप्ट साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मकर संक्रांति और आखिरकार...।'
बता दें कि 'नागिन' पुरानी मान्यताओं पर आधारित होगी। फिल्म में जबरदस्त VFX देखने को मिलेंगे। विशाल फूरिया ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है।
पिछले काफी समय से चर्चा थी कि 'नागिन' डिब्बाबंद हो गई है। इसे निर्माता-निर्देशक ने ठंडे बस्ते में डाल दिया है। हालांकि, यह सच नहीं है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
#ShraddhaKapoor #Naagin pic.twitter.com/snry0MlxXO
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) January 14, 2025