
नुसरत भरूचा 'छोरी 2' की शूटिंग के दौरान हुईं चोटिल, अभिनेत्री ने शेयर की तस्वीर
क्या है खबर?
अभिनेत्री नुसरत भरूचा अभी अपनी हॉरर फिल्म 'छोरी 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं।
गुरुवार को नुसरत ने सोशल मीडिया पर बताया कि वह इस फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गई हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में सेट से एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वह हाथ पर पट्टी बांधे हुए दिखी थीं।
फैंस को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उन्हें शूटिंग के दौरान सेट पर हल्की चोट लगी है।
इंस्टाग्राम स्टोरी
कटना और चोट का निशान लगना शुरू हो गया- नुसरत
शेयर किए गए तस्वीर में नुसरत कोहनी में लगी चोट को दिखाती हुई नजर आई।
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में लिखा, 'कटना और चोट का निशान लगना शुरू हो गया है!! छोरी 2।'
नुसरत एक बार फिर फिल्म में साक्षी के किरदार में दिखाई देंगी। उनके साथ अभिनेत्री सोहा अली खान भी नजर आने वाली हैं।
इस सीरीज की पहली फिल्म 'छोरी' पिछले साल 26 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।