Page Loader
सलमान के साथ काम करते-करते रह गए अनुराग कश्यप, यहां अटका मामला
अनुराग कश्यप ने सलमान खान की 'तेरे नाम' को लेकर की बात

सलमान के साथ काम करते-करते रह गए अनुराग कश्यप, यहां अटका मामला

लेखन मेघा
Sep 15, 2023
01:07 pm

क्या है खबर?

अनुराग कश्यप बॉलीवुड के उन निर्देशकों में शुमार हैं, जो लीक से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने से पहले उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। अनुराग, सलमान खान की फिल्म 'तेरे नाम' का निर्देशन करने वाले थे, लेकिन उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। अब निर्देशक ने इसकी वजह के साथ ही बताया है कि वह इस वाकया के बाद सलमान से नहीं मिले और ना साथ काम किया।

वजह

ये थी वजह

बॉलीवुड बबल से अनुराग ने बताया कि उन्हें फिल्म 'तेरे नाम' छोड़ने के लिए नहीं कहा गया था, बल्कि उन्हें अचानक इससे बाहर कर दिया गया। दरअसल, अनुराग ने फिल्म के लिए सलमान से अपनी छाती के बाल बढ़ाने के लिए कहा था, जिसके बाद उनसे अभिनेता से ऐसा कहने की वजह पूछी गई और फिर किसी ने उनसे संपर्क नहीं किया। इस घटना के बाद उन्हें फिल्म की शूटिंग के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई।

बयान

अनुराग ने नहीं की सलमान से मुलाकात

अनुराग कहते हैं, "हम शूटिंग के लिए जाने वाले थे कि उससे पहले मैंने सलमान से अपनी छाती के बाल बढ़ाने के लिए कह दिया। इस पर सलमान ने तो कुछ नहीं कहा, लेकिन निर्माता की प्रतिक्रिया आई।" 'तेरे नाम' 2003 में रिलीज हुई थी और अब दो दशक के बाद भी अनुराग ने सलमान से बातचीत नहीं की है। अनुराग, सलमान से एक या दो बार किसी कार्यक्रम में मिले हैं, जहां उन्होंने एक-दूसरे को हेल्लो कहा है।

बयान

सतीश कौशिक ने किया था फिल्म का निर्देशन

अनुराग के बाद सतीश कौशिक ने फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली थी, लेकिन वह इस घटना के बारे में कुछ नहीं जानते थे। उन्हें नहीं बताया गया था कि पहले अनुराग फिल्म का हिस्सा बनने वाले थे। अनुराग कहते हैं कि वह शुरू से फिल्म में पूरी तरह से शामिल थे और स्क्रिप्ट पूरी हो चुकी थी। अनुराग शूटिंग भी शुरू करने वाले थे, लेकिन फिर उन्हें बिना कुछ कहे फिल्म से दूर कर दिया गया।

जानकारी

'तेरे नाम' का लोगों पर था खुमार

'तेरे नाम' में सलमान राधे मोहन के किरदार में नजर आए थे और उनके साथ भूमिका चावला मुख्य भूमिका में थीं। फिल्म में राधे और निर्झरा की प्रेम कहानी के साथ ही अभिनेता का हेयरस्टाइल भी काफी पसंद किया था।

बयान

रणवीर सिंह को बनना चाहते थे 'बॉम्बे वेलवेट' का हिस्सा 

अनुराग ने यह भी बताया कि रणवीर सिंह फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' का हिस्सा बनना चाहते थे और उन्होंने डायलॉग भी याद कर लिए थे, लेकिन बात नहीं बनी। दरअसल, रणवीर को इंडस्ट्री में आए ज्यादा समय नहीं हुआ था और ऐसे में वह फिल्म के बजट के हिसाब से सही नहीं थे। हालांकि, अनुराग उन्हीं के साथ फिल्म बनाना चाहते थे, लेकिन सभी ने उन्हें सलाह दी कि वह गलत हैं। ऐसे में फिल्म रणबीर कपूर के हाथ लग गई।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

अनुराग निर्देशन के साथ ही अभिनय में भी अपने हाथ आजमा चुके हैं। हाल ही में वह फिल्म 'हड्डी' और 'मेड इन हेवन 2' में कैमियो में नजर आए हैं। इससे पहले उन्हें फिल्म 'आई एम', 'धूमकेतु', 'अकीरा' और 'शागिर्द' में देखा जा चुका है।

पोल

आपके हिसाब से अनुराग कश्यप ने किस फिल्म या सीरीज में अपना शानदार अभिनय दिखाया?