Page Loader
गणेश आचार्य ने 'बागी' के निर्देशक दीपक शिवदासानी से मिलाया हाथ, किया नई फिल्म का ऐलान 
गणेश आचार्य और दीपक शिवदासानी आए साथ (तस्वीर: एक्स/@taran_adarsh)

गणेश आचार्य ने 'बागी' के निर्देशक दीपक शिवदासानी से मिलाया हाथ, किया नई फिल्म का ऐलान 

Jan 14, 2025
02:52 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने कोरियोग्राफर, निर्देशक और अभिनेता गणेश आचार्य ने मकर संक्रांति के खास मौके पर अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अपनी अगली फिल्म के लिए दीपक शिवदासानी से हाथ मिलाया है। उन्हें 'बागी', 'भाई' और 'कृष्णा' जैसी सफल फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। गणेश और शिवदासानी की नई फिल्म का 'सिर्फ तुम' है। यह दोनों के बीच पहला सहयोग है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

सिर्फ तुम

अप्रैल में शुरू होगी शूटिंग

'सिर्फ तुम' के निर्देशन की कमान शिवदासानी ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है, वहीं विधि आचार्य इस फिल्म निर्माता हैं। फिल्म की शूटिंग ऑस्टेलिया में होगी। कहा जा रहा है कि यह फिल्म अप्रैल, 2025 में फ्लॉर पर जाएगी। 'सिर्फ तुम' का पहला पोस्टर भी सामने आ चुका है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। यह फिल्फिम 2026 में रिलीज होगी। फिलहाल इस फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर