Page Loader
'आजाद' का अनदेखा वीडियो आया सामने, कड़ी मेहनत करते दिखे राशा और अमन 
'आजाद' का अनदेखा वीडियो आया सामने

'आजाद' का अनदेखा वीडियो आया सामने, कड़ी मेहनत करते दिखे राशा और अमन 

Jan 14, 2025
02:27 pm

क्या है खबर?

काफी समय से अजय देवगन अपनी आगामी फिल्म 'आजाद' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान अभिषेक कपूर ने संभाली है। यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसके जरिए रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। फिल्म में राशा की जोड़ी अजय के भांजे अमन देवगन के साथ बनी है। यह उनके करियर की पहली फिल्म है। अब निर्माताओं ने 'आजाद' का अनदेखा वीडियो जारी कर दिया है।

वीडियो

17 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म

वीडियो में अमन और राशा कड़ी मेहनत करते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें अजय की भी झलक दिख रही है। राशा, अजय और अमन की तिकड़ी देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। 'आजाद' 17 जनवरी, 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना कंगना रनौत और अनुपम खेर की फिल्म 'इमरजेंसी' से होगा। 'आजाद' में डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार भी अभिनय करते नजर आने वाले हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो